Naamonishan

Seepi Jha

गुमशुदा मैं तुझ में
तू मुझ मैं हो जाए तो
वक़्त का दायरा तुझ पे सिमट जाए तो
बेवजह लब मेरे खुल के खिल जाए तो
बँध आँखो में भी मुझको तू नज़र आए तो
नामोनिशान तेरा मुझी में
मेरा तुझी में हो
नामोनिशान तेरा मुझी में
मेरा तुझी में हो
नामोनिशान

प्याला इश्क़ से भरा तुझपे छलक जाएगा
नज़दीकियो का कुछ असर
तुझपे भी नज़र आएगा
एक दफ़ा मेरी नज़र तुझपे पड़ जाए तो
फिर बने हालत जो हद से गुज़र जाए तो
नामोनिशान तेरा मुझी में
मेरा तुझी में हो
नामोनिशान तेरा मुझी में
मेरा तुझी में हो
नामोनिशान
आह हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ

आह हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ

साँसें गर्म भाप सी इस काँच पे जाम जायें तो
और उनपे कुछ मेरे निशान कुछ तेरे बन जायें तो
हाथों की नर्माहट तुझ तक पोहोच जाए तो
पल ठहेर के इक जगह तेरे संग थम जाए तो
नामोनिशान तेरा मुझी में
मेरा तुझी में हो
नामोनिशान तेरा मुझी में
मेरा तुझी में हो
नामोनिशान

Curiosità sulla canzone Naamonishan di Jyotica Tangri

Chi ha composto la canzone “Naamonishan” di di Jyotica Tangri?
La canzone “Naamonishan” di di Jyotica Tangri è stata composta da Seepi Jha.

Canzoni più popolari di Jyotica Tangri

Altri artisti di Bollywood music