Sun Ri Sakhi

A. R. RAHMAN, P.K. MISHRA

हम्मम्मम्मम्म हम्म्म हम्मह हमममममम हम्म्म्म हम्म्म ह्म्म्मम्म

सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा
जाने कहाँ इसे भूल गया नहीं कुछ भी है मुझको पता
तेरी पायल में मैंने ढूँढ लिया तेरे कदमों तले सजनी
प्यार किया तो जान गया ये मुशकिल है कितनी
मेरी साँसों में तेरा प्यार बसा आँखों में तुम्हीं सजनी
सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा

हम्मम्मम्मम्म हम्म्म हम्मह हमममममम

कैसे तुझे इज़हार करूँ मैं हालत इस दिल की
तन में मन में इस धड़कन में हो रही हलचल सी
देखे बिना तुझे लगती है इक युग सी एक घड़ी
सब नज़रें जो देख रहीं मेरे दिल में दहशत सी
ये स्वर्ग है या नर्क है मुझको होश नहीं
मेरी ज़िंदगी और मौत है अब हाथ में तेरे ही
सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा

हम्म हम्म्म हम्म हम्म हम्मम्म
हम्म हम्म्म हम्म हम्म हम्मम्म
हम्म हम्म्म हम्म हम्म हम्मम्म

कोयलिया तू कह दे तो तुझे गीत सुनाऊँ मैं
नागमनी तेरी नागिन सी ज़ुल्फ़ों को सँवारूँ मैं
चन्द्रमुखी तुझे नींद नहीं तो लोरी सुनाऊँ मैं
ठण्डी हवा नहीं लग जाये तुझे चुनरी उढ़ाऊँ मैं
मेरे प्यार की जो बात है कानों में बताऊँ मैं
तेरे कदमों के जो निशाँ है यादों में बसाऊँ मैं
सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा
जाने कहाँ इसे भूल गया नहीं कुछ भी है मुझको पता
तेरी पायल में मैंने ढूँढ लिया तेरे कदमों तले सजनी
प्यार किया तो जान गया ये मुशकिल है कितनी
मेरी साँसों में तेरा प्यार बसा आँखों में तुम्हीं सजनी
सुन री सखी मेरी प्यारी सखी ये दिल कहीं खोया है मेरा

Curiosità sulla canzone Sun Ri Sakhi di Hariharan

Chi ha composto la canzone “Sun Ri Sakhi” di di Hariharan?
La canzone “Sun Ri Sakhi” di di Hariharan è stata composta da A. R. RAHMAN, P.K. MISHRA.

Canzoni più popolari di Hariharan

Altri artisti di Film score