Radha

Sugata Guha

धड़के यादें है धड़कन में
पहली आहें है पलचीन में
मन रंगा है तेरे रंग में
मन रंगा है तेरे रंग में
सपना उलझा तन्हा तन्हा दिल यह कहे
पिया पिया
तेरे संग सवरना है
तेरा होके निखरना है
मेरा होना जीना मारना
पाना खोना तुझसे जुड़ा
पिया पिया
ओ राधा जैसे कान्हा के
इश्क़ में पल पल रमी
ओ राधा जैसे कान्हा के
इश्क़ में पल पल रमी
ओ राधा जैसे कान्हा के
इश्क़ में पल पल रमी
ओ राधा जैसे कान्हा के
इश्क़ में पल पल रमी

ओ रे मन ओ नादान मन
सुन ले जिया की यह लगान
हुआ बावला यह मनचला
यह मनचला हुआ बावला
तेरी आस में मगन चला चला
तेरे प्यास की जलन जला जला
तेरी आहट चाहूं मैं पनहा ज़िंदगी
तेरी आहट चाहूं मैं पनहा ज़िंदगी
ओ राधा जैसे कान्हा के
इश्क़ में पल पल रमी
ओ राधा जैसे कान्हा के
इश्क़ में पल पल रमी
ओ राधा जैसे कान्हा के
इश्क़ में पल पल रमी
ओ राधा जैसे कान्हा के
इश्क़ में पल पल रमी

ओ रे मन ओ पागल मन
कैसे चडी तुझे यह धुन
यह जो सील सिला यह क्या भला
है यह क्या भला ये सिलसिला
तेरे दरस का जतन किया किया
तेरे रस का सपन जिया जिया
तेरी राहत चाहूं मैं फन्ना ज़िंदगी
तेरी राहत चाहूं मैं फन्ना ज़िंदगी
ओ राधा जैसे कान्हा के
इश्क़ में पल पल रमी
ओ राधा जैसे कान्हा के
इश्क़ में पल पल रमी
ओ राधा जैसे कान्हा के
इश्क़ में पल पल रमी
ओ राधा जैसे कान्हा के
इश्क़ में पल पल रमी

Curiosità sulla canzone Radha di Hariharan

Quando è stata rilasciata la canzone “Radha” di Hariharan?
La canzone Radha è stata rilasciata nel 2021, nell’album “Ishq - Songs of Love”.
Chi ha composto la canzone “Radha” di di Hariharan?
La canzone “Radha” di di Hariharan è stata composta da Sugata Guha.

Canzoni più popolari di Hariharan

Altri artisti di Film score