Muddaton Baad Surat

HARIHARAN, QAISAR JAFFARI

मुद्दतों बाद वो सूरत जो दिखायी दी है
मुद्दतों बाद वो सूरत जो दिखायी दी है
दिल की धड़कन मुझे आँखों से सुनाई दी है
मुद्दतों बाद वो सूरत जो दिखायी दी है
दिल की धड़कन मुझे आँखों से सुनाई दी है
मुद्दतों बाद

शाम से जाग रही हैं वो निंदासी आँखें
शाम से जाग रही हैं वो निंदासी आँखें
डूबते चांद ने खिड़की से बधाई दी है
डूबते चांद ने खिड़की से बधाई दी है
दिल की धड़कन मुझे आँखों से सुनाई दी है
मुद्दतों बाद

उस जनम में भी मुलाकात की उम्मीद नहीं
उस जनम में भी मुलाकात की उम्मीद नहीं
इस जनम ने तो जनम भर की जुदाई दी है
इस जनम ने तो जनम भर की जुदाई दी है
दिल की धड़कन मुझे आँखों से सुनाई दी है
मुद्दतों बाद

हमने पहले भी ये ख्वाबों का सफर देखा है
हमने पहले भी ये ख्वाबों का सफर देखा है
धूप इतनी थी के सेहेरा ने दुहाई दी है
धूप इतनी थी कि सेहेरा ने दुहाई दी है
दिल की धड़कन मुझे आँखों से सुनाई दी है
मुद्दतों बाद वो सूरत जो दिखायी दी है
दिल की धड़कन मुझे आँखों से सुनाई दी है
मुद्दतों बाद

Curiosità sulla canzone Muddaton Baad Surat di Hariharan

Quando è stata rilasciata la canzone “Muddaton Baad Surat” di Hariharan?
La canzone Muddaton Baad Surat è stata rilasciata nel 1997, nell’album “Jashn”.
Chi ha composto la canzone “Muddaton Baad Surat” di di Hariharan?
La canzone “Muddaton Baad Surat” di di Hariharan è stata composta da HARIHARAN, QAISAR JAFFARI.

Canzoni più popolari di Hariharan

Altri artisti di Film score