Jhoom Le

Kaif Bhupali, Muzafir Warsi, Wali Arsi, Munavar Masoom, Tahir Faraz, Shaharyar

झुम ले हँस बोल ले
प्यारी अगर है ज़िंदगी
झुम ले हँस बोल ले
प्यारी अगर है ज़िंदगी
साँस के बस एक झोंके
का सफ़र है ज़िंदगी
झूम ले हँस बोल ले
प्यारी अगर है ज़िंदगी

देर ही बनते बिगड़ते
कुछ इसे लगती नहीं
आ आ आ आ
देर ही बनते बिगड़ते
कुछ इसे लगती नहीं
फूल के दिवार पर
शबनम का घर है ज़िंदगी
फूल के दिवार पर
शबनम का घर है ज़िंदगी
साँस के बस एक झोंके का
का सफ़र है ज़िंदगी
झूम ले हँस बोल ले

अजनबी है हालात से भी
हँसके के मिलना चाहिये
अजनबी है हालात से भी
हँसके के मिलना चाहिये
अजनबी है हालात से भी
हँसके के मिलना चाहिये
हर कदम पर मुड़ने वाली
रहगुज़र है ज़िंदगी
हर कदम पर मुड़ने वाली
रहगुज़र है ज़िंदगी
साँस के बस एक झोंके का
सफ़र है ज़िंदगी
झूम ले हँस बोल ले

ज़िंदगी में जो भी करना
चाहता है कर गुज़र
ओ ज़िंदगी में जो भी करना
चाहता है कर गुज़र
क्या ख़बर बरसों की है
या लम्हा भर है ज़िंदगी
क्या ख़बर बरसों की है
या लम्हा भर है ज़िंदगी
साँस के बस एक झोंके
का सफ़र है ज़िंदगी
झूम ले हँस बोल ले
प्यारी अगर है ज़िंदगी
साँस के बस एक झोंके का
सफ़र है जिंदगी
झूम ले हँस बोल ले

Curiosità sulla canzone Jhoom Le di Hariharan

Quando è stata rilasciata la canzone “Jhoom Le” di Hariharan?
La canzone Jhoom Le è stata rilasciata nel 2013, nell’album “Kaash”.
Chi ha composto la canzone “Jhoom Le” di di Hariharan?
La canzone “Jhoom Le” di di Hariharan è stata composta da Kaif Bhupali, Muzafir Warsi, Wali Arsi, Munavar Masoom, Tahir Faraz, Shaharyar.

Canzoni più popolari di Hariharan

Altri artisti di Film score