Bekhudi

HIMESH VIPIN RESHAMMIYA, SAMEER ANJAAN

बेखुदी

बेखुदी
मेरे दिल पे ऐसी छाई
तू ही तू मुझमे समाई
बन गयी मेरी खुदाई बेलिया
दुनिया हो जाए पराई
ना देना मुझको रिहाई
अब क़ुबूल ना जुदाई बेलिया
बेखुदी बेखुदी
मेरे दिल पे ऐसी छाई
तू ही तू मुझमे समाई
बन गयी मेरी खुदाई बेलिया
दुनिया हो जाए पराई
ना देना मुझको रिहाई
अब क़ुबूल ना जुदाई बेलिया

जहाँ जहाँ तेरा चेहरा
वहाँ वहाँ मेरी आखें
सोचती हू अक्सर मैं तो
लम्हा लम्हा तेरी बातें
बेखुदी बेखुदी
मेरे दिल पे ऐसा छाया
तू ही तू मुझमे समाया
बन गया तू मेरा साया बेलिया
दुनिया हो जाए पराई
ना देना मुझको रिहाई
अब क़ुबूल ना जुदाई बेलिया
बेखुदी बेखुदी

क़तरा सा मुख़्टासर है इसे सीने से यूँ लगाना
बागी नही ये आशिक़ तेरा है दिल को ना आज़माना
बेनज़ीर तुझ सा कोई ना जहाँ में
तोहमतों से रहना तू अब जुदा (अब जुदा)
बेखुदी बेखुदी
मेरे दिल पे ऐसी छाई
तू ही तू मुझमे समाई
बन गयी मेरी खुदाई बेलिया
दुनिया हो जाए पराई
ना देना मुझको रिहाई
अब क़ुबूल ना जुदाई बेलिया
बेखुदी बेखुदी

ढूंडले हुए हैं मंज़र मेरे
तू राहें इन्हें दिखना
जो ज़ीरो से वास्ता है मेरा
तू रहमत का है फसाना
काग़ज़ों पे जैसे बिखरी है सियाही
कहानी तू अपनी यूँ कर बयान (कर बयान)
बेखुदी बेखुदी
मेरे दिल पे ऐसी छाई
तू ही तू मुझमे समाई
बन गयी मेरी खुदाई बेलिया
दुनिया हो जाए पराई
ना देना मुझको रिहाई
अब क़ुबूल ना जुदाई बेलिया
बेखुदी बेखुदी

Curiosità sulla canzone Bekhudi di Darshan Raval

Chi ha composto la canzone “Bekhudi” di di Darshan Raval?
La canzone “Bekhudi” di di Darshan Raval è stata composta da HIMESH VIPIN RESHAMMIYA, SAMEER ANJAAN.

Canzoni più popolari di Darshan Raval

Altri artisti di Contemporary R&B