Maa

Darshan Raval

हम्म हम्म अहम्म अहम्म
अब रातों को मुझे लोरियाँ कौन सुनाएगा
कौन सुनाएगा, कौन सुनाएगा
अब सुबह को मुझे प्यार से कौन जगायेगा
कौन जगायेगा, कौन जगायेगा
के तुम बोले बिना ही चले गये
हम पूरे होके भी अब अधूरे रह गये
के तेरी यादें आए माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
तेरी यादें आए माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
के तेरी यादें आए माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
के तेरी यादें आए माँ
दिल को बड़ा सताए माँ

कितनी बातें करनी थी
कितना कुछ कहना था
तुझको हँसाना था और
तेरे हाथ से खाना था माँ
सीने से मुझको तू अपने लगा ले ना
आवाज़ देके मुझे तू फिर से बुला दे ना
दुवायें रोज़ करता हूँ उस रब से यह ही मैं
सब कुछ मेरा लेले पर मेरी माँ लौटा दे ना
मेरी माँ लौटा देना, मेरी माँ लौटा
के तुम कुछ बोले बिना ही चले गये
हम पुरे होके भी अब अधूरे रह गये
के तेरी यादें आये माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
के तेरी यादें आये माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
के तेरी यादें आये माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
के तेरी यादें आये माँ
दिल को बड़ा सताए माँ
के तेरी ये यादे
के तेरी ये यादें माँ
के तेरी याद आये माँ
के तेरी यादें आये माँ

Curiosità sulla canzone Maa di Darshan Raval

Quando è stata rilasciata la canzone “Maa” di Darshan Raval?
La canzone Maa è stata rilasciata nel 2020, nell’album “Judaiyaan”.

Canzoni più popolari di Darshan Raval

Altri artisti di Contemporary R&B