Pehchan To Thi Pehchana Nahin
Gulzar, Kanu Roy
पहचान तो थी पहचाना नहीं मैंने
अपने आप को जाना नहीं
पहचान तो थी पहचाना नहीं मैंने
अपने आप को जाना नहीं
पहचान तो थी
जब धुप बरसती है सर पे तो
पाव में छाँव खिलती है
मैं भूल गई थी छाँव अगर
मिलती है तो धुप में मिलती है
इस धुप और छाँव की खेल में क्यों जीनेका
इशारा समझा नहीं
पहचान तो थी पहचाना नहीं मैंने
अपने आप को जाना नहीं
पहचान तो थी
मैं जागी रही कुछ सपनो में और
जागी हुई भी सोई रही
जाने किन भूलभुलैया में कुछ
भटकी रही कुछ खोई रही
जिनके लिए मैं मरती रही जीनेका
इशारा समझा नहीं
पहचान तो थी पहचाना नहीं मैंने
अपने आप को जाना नहीं
पहचान तो थी पहचाना नहीं मैंने
अपने आप को जाना नहीं
पहचान तो थी