Thukrao Na Dil Ka Nazrana

Qaiser Ul Jafri, Kuldeep Singh

ठुकराव ना दिल का नज़राना
ठुकराव ना दिल का नज़राना
टूटे हुए पैमानो की तरह
टूटे हुए पैमानो की तरह
हम जान निच्छवर कर बैठे
हम जान निच्छवर कर बैठे
तुम मिलते हो बेगानो की तरह
ठुकराव ना दिल का नज़राना
टूटे हुए पैमानो की तरह
टूटे हुए पैमानो की तरह

जिस घाम को हक़ीकत संजे थे
दुनिया ने उसे भी च्चीं लिया
जिस घाम को हक़ीकत संजे थे
दुनिया ने उसे भी च्चीं लिया
अब याद भी उनकी आती हैं
अब याद भी उनकी आती हैं
भूले हुए अफ़साने की तरह
ठुकराव ना दिल का नज़राना
टूटे हुए पैमानो की तरह
टूटे हुए पैमानो की तरह

जो शम्मा मिली कजलाई हुई
जो शम्मा मिली कजलाई हुई
जो फूल मिले मुरजाए हुए
जो शम्मा मिली कजलाई हुई
जो फूल मिले मुरजाए हुए
इक उमरा तमन्ना बीत गयी
इक उमरा तमन्ना बीत गयी
कुच्छ पा ना सके पोने की तरह
ठुकराव ना दिल का नज़राना
टूटे हुए पैमानो की तरह
टूटे हुए पैमानो की तरह

झाँका ना किसी ने चिलमन से
खोला ना किसी ने दरवाज़ा
झाँका ना किसी ने चिलमन से
खोला ना किसी ने दरवाज़ा
हम शहेरे सनम में फिरते है
हम शहेरे सनम में फिरते है
इक उमरा से दीवाने की तरह
ठुकराव ना दिल का नज़राना
टूटे हुए पैमानो की तरह
टूटे हुए पैमानो की तरह
हम जान निच्छवर कर बैठे
हम जान निच्छवर कर बैठे
तुम मिलते हो बेगानो की तरह
ठुकराव ना दिल का नज़राना
टूटे हुए पैमानो की तरह
टूटे हुए पैमानो की तरह

Curiosità sulla canzone Thukrao Na Dil Ka Nazrana di Ashok Khosla

Chi ha composto la canzone “Thukrao Na Dil Ka Nazrana” di di Ashok Khosla?
La canzone “Thukrao Na Dil Ka Nazrana” di di Ashok Khosla è stata composta da Qaiser Ul Jafri, Kuldeep Singh.

Canzoni più popolari di Ashok Khosla

Altri artisti di Traditional music