Din Dhala Raat Phir Aa Gayee

O. P. Nayyar

कभी कभी तो झस्बे इश्क
मात खाके रह गया
के तुझसे मिलाके भी तेरा
ख्याल आके रह गया
ये क्या मकामे शोक हैं
ये क्या मकामे शोक हैं
ना आस है ना यास हैं
ये क्या हुआ के लब पे
तेरा नाम आके रह गया
तेरे बिसाल की उम्मीद
अश्क़ बन कर बह गई
तेरे बिसाल की उम्मीद
अश्क़ बन कर बह गई
खुशी का चाँद शाम से
हाय झिलमिला के रह गया

दिन ढाला रात फिर आ गई
सो रहो सो रहो
दिन ढाला रात फिर आ गई
सो रहो सो रहो
मंजिलो छ गई खामोशी
मंजिलो छ गई खामोशी
सो रहो सो रहो
दिन ढाला रात फिर आ गई
सो रहो सो रहो

कितने सुन सान हैं आसमान
चुप खड़े हैं मकान
कितने सुन सान हैं आसमान
चुप खड़े हैं मकान
हैं फ़िज़ा अजनबी
हैं फ़िज़ा अजनबी
सो रहो सो रहो
दिन ढाला रात फिर आ गई
सो रहो सो रहो

चांदनी और धुएं के शिव
दूर तक कुछ नहीं
चांदनी और धुएं के शिव
दूर तक कुछ नहीं
सो गई शहर की हर गलियाँ
सो गई शहर की हर गलियाँ
सो रहो सो रहो
दिन ढाला रात फिर आ गई
सो रहो सो रहो

दूर शाखो के झुरमुट में
जुगनू भी घूम हो गए
दूर शाखो के झुरमुट में
जुगनू भी घूम हो गए
चांद में सो गई चांदनी
चांद में सो गई चांदनी
सो रहो सो रहो
दिन ढाला रात फिर आ गई
सो रहो सो रहो
दिन ढाला रात फिर आ गई
सो रहो सो रहो
मंजिलो छ गई खामोशी
मंजिलो छ गई खामोशी
सो रहो सो रहो
दिन ढाला रात फिर आ गई
सो रहो सो रहो

Curiosità sulla canzone Din Dhala Raat Phir Aa Gayee di Ashok Khosla

Quando è stata rilasciata la canzone “Din Dhala Raat Phir Aa Gayee” di Ashok Khosla?
La canzone Din Dhala Raat Phir Aa Gayee è stata rilasciata nel 2008, nell’album “Magic Of Ashok Khosla”.
Chi ha composto la canzone “Din Dhala Raat Phir Aa Gayee” di di Ashok Khosla?
La canzone “Din Dhala Raat Phir Aa Gayee” di di Ashok Khosla è stata composta da O. P. Nayyar.

Canzoni più popolari di Ashok Khosla

Altri artisti di Traditional music