Mehfooz

PARIVESH SINGH, SAGAR LAHAURI

ओ ओ महफूज़ मेरे दिल में
तेरे दिल का फसाना है
अगर तेरी इजाज़त हो
तुझे खुद से मिलाना है
मंसूब तेरे दिल से
मेरे दिल की कहानी है
हर साँस बिना तेरे
लगती बेईमानी है
राबता मेरा तेरी रातों से
राबता मेरा तेरी बातों से
सोचता तुझे मैं हर वक़्त हा
राबता तेरा है जज्बातों से

ए ए ए ए ओ ओ ओ ओ

मेरे ज़हन मे तू एक ज़माने से है
इन लबों की हसी तेरे आने से है
तू ही मेरी दुआ तू ही मेरा खुदा
तू ही मेरी वजह तू ही मेरी रज़ा
हाँ
मकसद है मेरा तू ही जीने का बहाना है
तुझे मिलके लगा मुझको मैने खुद को जाना है
राबता मेरा तेरी रातों से
राबता मेरा तेरी बातों से
सोचता तुझे मैं हर वक़्त हा
राबता तेरा है जज्बातों से

You, you’re the reason why i breathe
You’re the only wanaa need
Find me, love me, and never let me go
We, we were ment to be forever
Ever moment
Find me, love me, and never let me go

तुझसे ही जुड़ी मेरी सब ख्वाहिशे
कम ना करना कभी प्यार की बारिशे
तु मेरी इत्तदा, तू मेरी इंतेहाँ
तुही सच है मेरा, तू मेरी दास्तान ऊ
है इश्क़ तुझे करना
दिल तुझसे लगाना है
तू मेरी ज़रूरत है
तू मेरा ठिकाना है
राबता मेरा तेरी रातों से
राबता मेरा तेरी बातों से
सोचता तुझे मैं हर वक़्त हा
राबता तेरा है जज्बातों से

Curiosità sulla canzone Mehfooz di Ankit Tiwari

Chi ha composto la canzone “Mehfooz” di di Ankit Tiwari?
La canzone “Mehfooz” di di Ankit Tiwari è stata composta da PARIVESH SINGH, SAGAR LAHAURI.

Canzoni più popolari di Ankit Tiwari

Altri artisti di Film score