Chehre [Title Track]

Rumy Jafry

उम्र की रफ़्तार
वक्त की मार सहेंगे चेहरे
जिस्म चले जाएंगे पर
जिंदा रहेंगे चेहरे
खोए हुए सपनों में
बंधे हुए अपनो में
जाने पहचाने से कुछ
अंजाने से
प्यार में अपनाते हुए
गुनाह को छुपाते हुए
सफर करते सदियों का
बहाओ जैसे नादियों का
दौलत की आग में जले जले से
और इनकी राख में मुझे बुझे से
चेहरे, चेहरे, चेहरे
जिस्म चले जाएंगे पर
जिंदा रहेंगे चेहरे

मासूम भी यहीं हैं
मक्कार भी यहीं हैं
बिकते भी यही हैं
खरीददार भी यहीं हैं
बचपन, जवानी और बुढापा
खुद को देख खुद से कांपा
आईने में खुद को निहारते
गुजरी सूरत को पुकारते
वैसे तो दुनिया में सभी इंसान हैं
वैसे तो दुनिया में सभी इंसान हैं
फिर भी सबकी अलग पहचान है
अलग अलग पहचान से
शर्मिंदा रहेंगे चेहरे
अलग अलग पहचान से
शर्मिंदा रहेंगे चेहरे
जिस्म चले जाएंगे
पर जिंदा रहेंगे चेहरे
जिस्म चले जाएंगे
पर जिंदा रहेंगे चेहरे
जिंदा रहेंगे चेहरे

Curiosità sulla canzone Chehre [Title Track] di Amitabh Bachchan

Chi ha composto la canzone “Chehre [Title Track]” di di Amitabh Bachchan?
La canzone “Chehre [Title Track]” di di Amitabh Bachchan è stata composta da Rumy Jafry.

Canzoni più popolari di Amitabh Bachchan

Altri artisti di Film score