Maine Jeevan Dekha Jeevan Ka Gaan Kiya

HARIVANSH RAI BACHCHAN, MURLI MAHOHAR SWARUP

मैंने जीवन देखा, जीवन का गान किया
वो पट ले आई, बोली, देखो एक तरफ
जीवन-उषा की लाल किरण, बहता पानी
उगता तरुवर, खर चोंच दबा उड़ता पंछी
छूता अंबर को धरती का अंचल धानी
दूसरी तरफ़ है मृत्‍यु-मरुस्‍थल की संध्‍या
में राख धूएँ में धँसा हुआ कंकाल पड़ा
मैंने जीवन देखा, जीवन का गान किया
ऊषा की कीरणों से कंचन की वृष्टि हुई
बहते पानी में मदिरा की लहरें आई
उगते तरुवर की छाया में प्रेमी लेटे
विहगावलि ने नभ में मुखरित की शहनाई
अंबर धरती के ऊपर बन आशीष झुका
मानव ने अपने सुख-दु:ख में, संघर्षों में
अपनी मिट्टी की काया पर अभिमान किया
मैंने जीवन देखा, जीवन का गान किया
मैं कभी, कहीं पर सफ़र खत्म कर देने को
तैयार सदा था, इसमें भी थी क्‍या मुश्किल
मैं कभी, कहीं पर सफ़र खत्म कर देने को
तैयार सदा था, इसमें भी थी क्‍या मुश्किल
चलना ही जिसका काम रहा हो दुनिया में
हर एक क़दम के ऊपर है उसकी मंज़‍िल
जो कल पर काम उठाता हो वो पछताए
जो कल पर काम उठाता हो वो पछताए
कल अगर नहीं फिर उसकी क़‍िस्‍मत में आता
मैंने कल पर कब आज भला बलिदान किया
मैंने जीवन देखा, जीवन का गान किया
काली, काले केशों में काला कमल सजा
काली, काले केशों में काला कमल सजा
काली सारी पहने चुपके-चुपके आई
मैं उज्‍ज्‍वल-मुख, उजले वस्‍त्रों में बैठा था
सुस्‍ताने को, पथ पर थी उजियाली छाई
'तुम कौन? मौत? मैं जीने की ही जोग-जुगत
में लगा रहा।' बोली, 'मत घबरा, स्‍वागत का
मेरे, तूने सबसे अच्‍छा सामान किया
मैंने जीवन देखा, जीवन का गान किया

Curiosità sulla canzone Maine Jeevan Dekha Jeevan Ka Gaan Kiya di Amitabh Bachchan

Quando è stata rilasciata la canzone “Maine Jeevan Dekha Jeevan Ka Gaan Kiya” di Amitabh Bachchan?
La canzone Maine Jeevan Dekha Jeevan Ka Gaan Kiya è stata rilasciata nel 1979, nell’album “Bachchan Recites Bachchan”.
Chi ha composto la canzone “Maine Jeevan Dekha Jeevan Ka Gaan Kiya” di di Amitabh Bachchan?
La canzone “Maine Jeevan Dekha Jeevan Ka Gaan Kiya” di di Amitabh Bachchan è stata composta da HARIVANSH RAI BACHCHAN, MURLI MAHOHAR SWARUP.

Canzoni più popolari di Amitabh Bachchan

Altri artisti di Film score