Saanson Ki Mala Pe Krishna Ka Naam

Amjad Nadeem, Traditional

प्रेम के रंग में ऐसी डूबी
बन गया एक ही रूप
बन गया एक ही रूप
प्रेम की माला जपते-जपते
आप बनी मैं श्याम
प्रेम की माला जपते-जपते
आप बनी मैं श्याम
साँसों की माला पे, सिमरूं कृष्णा नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम
अपनी मन की मैं जानू और जानू कृष्णा नाम

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम
अपनी मन की मैं जानू और जानू कृष्णा नाम
अपनी मन की मैं जानू और जानू कृष्णा नाम

साँसों की

साँसों की

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम

कृष्णा रंग में, ऐसी डूबी
बन गया एक ही रूप
बन गया एक ही रूप

कृष्णा रंग में, ऐसी डूबी
बन गया एक ही रूप
बन गया एक ही रूप
मेरे मन-मंदिर में रहता, कृष्णा तेरा नाम
मेरे मन-मंदिर में रहता, कृष्णा तेरा नाम
साँसों की (साँसों की)
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम

कृष्णा रूप है सबसे निराला
क्या जाने ये लोग
क्या जाने ये लोग
कृष्णा रूप है सबसे निराला
क्या जानें ये लोग
क्या जानें ये लोग
कृष्णा नाम को रटते-रटते होते सारे काम
कृष्णा नाम को रटते-रटते होते सारे काम
साँसों की

साँसों की

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं कृष्णा नाम

Canzoni più popolari di Aishwarya Pandit

Altri artisti di Indian pop music