Mistakes

A-bazz

केहंदी आए
पहले हासाया फिर रुलाया मेरी सोहनिए
शराबी होगया आ बाज़्ज़ मेरी सोहनिए
ऊ तुझको देखे बिना बस
तारे गिन के सो लिए
आ बाज़्ज़ ने कोठे उठे बहके
आंशु रू लिए
कभी वक़्त मिले तो आना
जूते सपने ना सजना
इस आशिक़ को सुनता दिली है
अब सुनेगा पूरा ज़माना
कभी वक़्त मिले तो आना
चरस के 2-4 काश लगाना
तुझे पता चलेगा की कैसे बनता है
आ बाज़्ज़ अपना गाना
मेरी सी ऊ मेरी सी ऊ मेरी सी
सारी ग़लतियाँ तेरी सी
मेरी सी ऊ मेरी सी ऊ मेरी सी
सारी ग़लतियाँ तेरी सी

आज फेर बॉटल खोली जाएगी तेरी याद में
आज फेर आँखे रो जाएगी तेरी याद में
आज फेर बॉटल खोली जाएगी तेरी याद में
आज फेर आँखे रो जाएगी तेरी याद में
दिल टूटा मेरा
प्यार जूता तेरा
सपना टूटा, सपना टूटा, टूटा मेरा
मेरी सी ऊ मेरी सी ऊ मेरी सी
सारी ग़लतियाँ तेरी सी
मेरी सी ऊ मेरी सी ऊ मेरी सी
सारी ग़लतियाँ तेरी सी

Canzoni più popolari di A-Bazz

Altri artisti di Indian pop music