Sirf Tum [Sirf Tum]

Rahul Jain

मौला मेरे सद के तेरे मेरी अरज़ पुराण
मेरे मुर्शिद यार दी
यार दी कर मैनु धीद करयी
मैनु धीद करयी

सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम

अब चाहे इधर में डब्बू
अब चाहे फना हो जाऊ
पर नामुमकीन है तुझ बिन
अब सांस भी में ले पाऊ

तेरी इश्क फकीरी चढ गई
तेरे नाम का कलमा पढ़ गई
तुझे पाने की बेचैनी
अब रूह में और भी बढ़ गई

ख़्वाबों की मिट्टी में जोहो
बोयी थी मेने दुआएं
अक्स लेके तेरा उभारी
अक्स ये लेके उभारी

तू सांस लेता जिन में
वो सब महकती हवाएं
सांस मेरी छुके गुजरी
सांस ये छुके गुजरी

अंगर तेरी चाहत के
मेने सुखून में घोल
तेरी तालाब अब रागो में
संग मेरे लहू के खोले

मुझे मेरे दम में
मेरे दम में दम में
मुझे मेरे दम में
हर कदम पे

आगर कोई चाहिये
सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम

अब चाहे इधर में डब्बू
अब चाहे फना हो जौन
पर नामुमकीन है तुझ बिन
अब सांस भी में ले पौन

तेरी इश्क फकीरी चढ गई
तेरे नाम का कलमा पढ़ गई
तुझे पाने की बेचैनी
अब रूह में और भी बढ़ गई

सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम

मेरे आस्मां का तू चाँद
मेरे आँखों की तू जुबान
मैं किसी नज़र का मिसरा
तू मुकमल सी दास्तां
तेरे बिन ना पाऊ संभल
तू मेरे गम का इक हल
तेरे साए में छिप गए
मेरे आज और मेरे कल
शमशीर लगती है मुझको
अब तेरी मेरी दूरी
तू ज़िन्दगी से बढ़के
तू सांस से भी जरूरी
मेरी आह से मेरी चाह तक
मेरा हर करम मेरा हर भरम
मेरी रूह में मेरी सांस में
आवाज़ हो सिर्फ तुम

सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम

अब चाहे इधर में डब्बू
अब चाहे फना हो जाऊ
पर नामुमकीन है तुझ बिन
अब सांस भी में ले पाऊ

तेरी इश्क फकीरी चढ गई
तेरे नाम का कलमा पढ़ गई
तुझे पाने की बेचैनी
अब रूह में और भी बढ़ गई

सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम
सिर्फ तुम सिर्फ तुम

Curiosità sulla canzone Sirf Tum [Sirf Tum] di राहुल जैन

Chi ha composto la canzone “Sirf Tum [Sirf Tum]” di di राहुल जैन?
La canzone “Sirf Tum [Sirf Tum]” di di राहुल जैन è stata composta da Rahul Jain.

Canzoni più popolari di राहुल जैन

Altri artisti di Film score