Chan Ve [Remix]

ALI ZAFAR

चन वे..तू मेरी मन वे
सोह्णेया.. You’re The One ਵੇ
चन वे..तू मेरी मन वे
सोह्णेया.. You’re The One ਵੇ
मैं दिल रखां संभ तेरे लई
मेरा हर सोंग तेरे लई
ओ रातां लॉन्ग तेरे लई
तू सुन सजना
बना मैं फनकार तेरे लई
पियां मैं कूट चार तेरे लई
हुआ है मुझे प्यार तेरे लई
तू मान वि जा..
चन वे..तू मेरी मन वे
सोह्णेया..You’re The One ਵੇ

तेरे लिए आई हूँ मैं
रखना ख्याल वे
संग मुझे ले जा कोई पूछों ना सवाल
लगता है जानूं तुझे
कितने ही सालों से
गिर जाऊं तो भी लेना मुझ को संभाल
रहूँगा बस तेरे साथ ही
किसी से करूंगा ना बात भी
ले मेरी हुई लाइफ तेरे लिए
तू मेरी हीरिये
चन वे..
तू मेरी मन वे
सोह्णेया
You’re The One ਵੇ
चन वे..चन वे..
चन वे..चन वे..

काटूँ कैसे रातें मेरा हुआ बुरा हाल वे
ज़िन्दगी मैं तेरे बिना सुर है ना ताल
तू ही है कमाई मेरी तू ही है कमाल वे
सीने से लगा ले यूँ ना अब मुझे ताल
है रहना हमें एक बार ही
चलो जी करें थोडा प्यार जी
ले कर एन्जॉय तू मेरे लिए
हो मन मोनेया
चन वे..तू मेरी मन वे
सोह्णेया..You’re The One ਵੇ
चन वे..चन वे.
चन वे..चन वे

Canzoni più popolari di आइमा बैग

Altri artisti di Asian pop