Tabaahi

Abhinav Shekhar

वा
मेरा भाई फुल high क्यूँ
Wait
This is no smoking zone
तबाही है तबाही
तबाही है तबाही
सारे बोलें मेरे यार भाई
तू तबाही है तबाही
धुआँ घुसा पड़ा है
कब से तेरे मस्तिष्क में धड़ तेरा धारा पे
पर उड़े तू अंतरिक्ष में
तबाही है तबाही
तबाही है तबाही
सारे बोलें मेरे यार भाई
तू तबाही है तबाही
दूसरों को छोड़ खुद को देख तू आईने में
कमियाँ निकाल मिलती
ठंडक क्या सीने में
आज़मा के देख तेरे शब्द कितने fake
ना तो अपने खुश हैं तुमसे
क्या रखा है ऐसे जीने में
हन
क्या रखा है ऐसे जीने में
ऐसे जीने में जीने में
क्या रखा है ऐसे जीने में
पहचान हो नगीने में
नाम ऐसा चाहिए
चाहीँ मेरे सीने में
दाम ऐसा चाहिए
बहते पसीने में
आराम ऐसा चाहिए
के आए मज़ा जीने
काम ऐसा चाहिए
तबाही है तबाही
तबाही है तबाही
मेरी बातें वो तबाही
जो मचाए है तबाही
कड़वी घूँट सरीखा अर्रे भाई भाई भाई
अर्रे भाई भाई भाई
तबाही है तबाही
तबाही है तबाही
सारे बोलें मेरे यार भाई
तू तबाही है तबाही
घूमते गली सिरहाने
रख के खुद की पहचाने
फिर भी माने खुद को शाने
जाके नाके पे ही लगती
इनकी अकल ठिकाने
यह जोशीले जो गये थे
अब नशीले बन के आ रहे
थोड़े लापता से
थोड़े हैं खफा से
खुद को डोर क्यों रखा है
तुमने अपनों के वफ़ा से
बोलो क्यों रख है
हर दफ़ा से उन्न वफ़ा से क्यों
क्यों रखा है
ज़िंदगी तो एक है
खुशी खुशी बिताना है
होश में ना रह सके
तो खाक दिल लगाना है
आख से ज़ुबान से
फिसल रहे लगाम से
संभाल गये तो ठीक
वरना बुरा ज़माना है
हालत थोड़ी tight है आहा
खुद से ही fight है
Self motivation की ज़रूरत है गुरु
Hangover ख़तम अब तबाही शुरू
तबाही है तबाही
तबाही है तबाही
सारे बोलें मेरे यार भाई
तू तबाही है तबाही
तबाही है तबाही

Canzoni più popolari di अभिनव शेखर

Altri artisti di Indian pop music