Baaki Baatein Peene Baad

BADSHAH, ARJUN KANUNGO, DANIEL CAESAR, LUDWIG LINDELL, MAYUR PURI, YLVA DIMBERG

रातें फरेबी रुक जा ज़रा सांस ले भी
है बेकशी तोह मुझे भी
You be all over me
I'm a all over you
ऐंड आई नो चाहे ये तू भी
सारी सारी मेरी बेकरारी कहती मुझे के
आज डूब जाने दे के आज भूल जा
बाकी बातें पीने बाद

बाकी बातें पीने बाद ये हे ये हे ये हे
मैं मेरे यार (ये हे ये हे)
मेरा प्यार है जहां है (ये हे ये हे)
ये निक्के निक्की शॉट्स (ये हे ये हे)
ये निक्के निक्की शॉट्स (ये हे ये हे)
सोच पे खरोच नहीं (ये हे ये हे)
सौ पी गया मैं (ये हे ये हे)
ये निक्के निक्की शॉट्स (ये हे ये हे)
ये छोटे छोटे शॉट्स (ये हे ये हे)

रातें फरेबी
अपने इरादे फरेबी
उसपे बुरे हैं नशे भी
You be all over me
I'm a be all over you
ऐंड आई नो चाहे ये तू भी
सारी सारी मेरी ये खुमारी
आवारगी की रात ना फिर आयेगी
ये रात भूल जा
बाकी बातें पीने बाद
मैं मेरे यार
मेरा प्यार है जहां है
ये निक्के निक्की शॉट्स
ये निक्के निक्की शॉट्स
हमदम मेरे
हर गम की दवा है
ये निक्के निक्की शॉट्स
ये छोटे छोटे शॉट्स ये हे ये हे ये हे ये हे
मैं मेरे यार ये हे ये हे)
मेरा प्यार है जहां है ये हे ये हे)
ये निक्के निक्की शॉट्स ये हे ये हे)

आज रात की सुबह नहीं
अभी तक नशा मुझे हुआ नहीं
जो आंखों से पीला दे
ऐसी ढूंढूं मैं दिलरुबा नईं
अब क्लब में आया
मैं तोह सीन होगा
कुछ तो मेरे बिहेवियर से
दिक्कत क्यों है तुझको
ऐसे आंखें ना निकाल
अपनी बन्दी को सम्भाल
जो नाचे तेरे साथ
पर देख मुझको
मैं करता जो जी में आया
डरता नहीं किसी के बाप से
जायदा बातें करता नहीं
तू रहे आराम से हालांकि मैं लड़ता नहीं
लेकिन दिमाग खराब दूं चढ ना कही
कहीं तेरे दो कान पे पे पे पे पे
पंगा ना लो मेरे साथ
काफी हो गई बक बक
बाकी बातें पीने बाद

इट्स यो बॉय बादशाह
बाकी बातें पीने बाद

सारी सारी मेरी बेकरारी कहती मुझे के
आज डूब जाने दे
के आज भूल जा
बाकी बातें पीने बाद
मैं मेरे यार
मेरा प्यार है जहां है
ये निक्के निक्की शॉट्स
ये निक्के निक्की शॉट्स
सोच पे खरोच नहीं
सौ पी गया मै
ये निक्के निक्की शॉट्स
ये छोटे छोटे शॉट्स

मैं मेरे यार
मेरा प्यार है जहां है
ये निक्के निक्की शॉट्स
ये निक्के निक्की शॉट्स

Canzoni più popolari di अर्जुन कानूंगो

Altri artisti di Pop rock