Dastaan

Tanzeel Khan

मेरे पास ना है ज़्यादा
तुझे देने के लिए
बस साथ है तो ये दिल
और इसके ये लिए

मेरे पास ना है ज़्यादा
अब खोने के लिए
जो छोड़ गए तुम साथ मेरा
तो था हम क्यों मिले
इस दर्द भरे संगीत में
दिल ले आरज़ी आ रखी
और दरबदर घुमो के
कोई देदे आसरा

दिखा दे मुझे कोई तो रास्ता
है मंज़िल मेरी लापता
मैं दार के माने का पता
मैं जैसे भीगता हादसा

दिखा दे मुझे कोई तो रास्ता
है मंज़िल मेरी लापता
मैं दार के माने का पता
ऐसी ही कुछ अब दास्तान

तेरी तरह लगते सभी
पूछे न कोई मेरा हाल यु कभी
जो दूर मुझसे तू अभी कुछ न लगे सही
वो रातें आ रही अब दिन भी दिन नहीं
इस दर्द भरे संगीत में तूने मेरी अर्ज़ियाँ रखी
और डॉ बी डॉ गुमु क कोई दे दे आसरा
दिखा दे मुझे कोई तो रास्ता
है मंज़िल मेरी लापता
मैं दार के माने का पता
मैं जैसे भीगता हादसा

दिखा दे मुझे कोई तो रास्ता
है मंज़िल मेरी लापता
मैं दार के माने का पता
ऐसी ही कुछ अब दास्तान

Canzoni più popolari di तंजील खान

Altri artisti di Indian pop music