Maula Maula

Naresh Karwala

पलकों तले जो ख्वाब थे अश्को में क्यूँ बहते रहे
ठगता रहा क्यूँ इस तरह हर लम्हा मालिक मेरे
क्यूँ है खफा खफा खफा मेरे खुदा बता बता
क्यूँ है खफा खफा खफा मेरे खुदा बता बता
मौला मौला सुनले ज़रा मौला मौला दिल की सदा
मौला मौला तेरे सिवा मौला मौला जाऊं कहाँ मौला

रह रह के टूटें क्यूँ दिल की उमीदें यूँ तुझपे भरोसा था मेरा
रह रह के टूटें क्यूँ दिल की उमीदें यूँ तुझपे भरोसा था मेरा
इतना टूटा हूँ मैं पल पल लूटा हूँ मैं फिर कैसे मानु तू मेरा
कर्दे करम ज़रा ज़रा कोई अदा दिखा दिखा
कर्दे करम ज़रा ज़रा कोई अदा दिखा दिखा
मौला मौला सुंले ज़रा मौला मौला दिल की सदा
मौला मौला तेरे सिवा मौला मौला जाऊं कहाँ मौला

कुछ मीठे मंज़र है यादो के आँगन में उनको तलाशु मैं कहाँ
ह्म कुछ मीठे मंज़र है यादो के आँगन में उनको तलशु मैं कहाँ
तेरे सिवा कोई दिखे ना रहनुमा दर्द करूँ जिसे बयान
या तो बना बना बना यादे मिटा मिटा मिटा
या तो बना बना बना यादे मिटा मिटा मिटा
मौला मौला सुंले ज़रा मौला मौला दिल की सदा
मौला मौला तेरे सिवा मौला मौला जाऊं कहाँ मौला
मौला ओ मौला मौला

Curiosità sulla canzone Maula Maula di गोल्डी सोहेल

Chi ha composto la canzone “Maula Maula” di di गोल्डी सोहेल?
La canzone “Maula Maula” di di गोल्डी सोहेल è stata composta da Naresh Karwala.

Canzoni più popolari di गोल्डी सोहेल

Altri artisti di Dance music