Aur Ahista

Zafar Gorakhpuri

मेरे इतने करीब आ जाओ (मेरे इतने करीब आ जाओ)
मेरे इतने करीब आ जाओ (मेरे इतने करीब आ जाओ)
मेरे इतने करीब आ जाओ
के सांसो का शोर सुन जाये
बातें करने लगे अपने सांसे
जो मै कहना सका
वो कह जाये वो कह जाये
और आहिस्ता कीजिये बातें, धड़कने कोई सुन रहा होगा
लफ्ज़ गिरने ना पाए होठों से, वक़्त के हाथ इनको चुन लेंगे
कान रखते हैं ये दरो-दीवार, राज़ की सारी बात सुन लेंगे
और आहिस्ता कीजिये बातें

अपनी आँखों को बंद करलो तुम
क़त्ल मेरा कही ये न कर जाये (कर जाये)
अपनी आँखों को बंद करलो तुम
क़त्ल मेरा कही ये न कर जाये
वैसे मरभी गया तो सुन लो जान आंखे तुम्हारी बदनाम कही न हो जाये

न हो जाये

और आहिस्ता कीजिये बातें, धड़कने कोई सुन रहा होगा
लफ्ज़ गिरने ना पाए होठों से, वक़्त के हाथ इनको चुन लेंगे
कान रखते हैं ये दरो-दीवार, राज़ की सारी बात सुन लेंगे

और आहिस्ता कीजिये
और आहिस्ता कीजिये

Curiosità sulla canzone Aur Ahista di मनन भारद्वाज

Chi ha composto la canzone “Aur Ahista” di di मनन भारद्वाज?
La canzone “Aur Ahista” di di मनन भारद्वाज è stata composta da Zafar Gorakhpuri.

Canzoni più popolari di मनन भारद्वाज

Altri artisti di Film score