Woh Chandani Ka Badan

BASHIR BADRA, CHANDAN DASS

वो चाँदनी का बदन खुश्बू का साया हैं
वो चाँदनी का बदन खुश्बू का साया हैं
बहोत अज़ीज़ हमें हैं मगर पराया हैं
वो चाँदनी का बदन खुश्बू का साया हैं

उतर भी आओ कभी आसमान के सीने से
उतर भी आओ कभी आसमान के सीने से
तुम्हें खुदा ने हमारे लिए बनाया हैं
बहोत अज़ीज़ हमें हैं मगर पराया हैं
वो चाँदनी का बदन खुश्बू का साया हैं

उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नही
उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नही
उसे ज़माने ने सायद बहोत सताया हैं
बहोत अज़ीज़ हमें हैं मगर पराया हैं
वो चाँदनी का बदन खुश्बू का साया हैं

तमाम उमरा मेरा दम इसी धुए में घुता
तमाम उमरा मेरा दम इसी धुए में घुता
वो इक चराग़ था मैने उसे बुझाया हैं
बहोत अज़ीज़ हमें हैं मगर पराया हैं
वो चाँदनी का बदन खुश्बू का साया हैं

Curiosità sulla canzone Woh Chandani Ka Badan di चंदन दास

In quali album è stata rilasciata la canzone “Woh Chandani Ka Badan” di चंदन दास?
चंदन दास ha rilasciato la canzone negli album “Introducing ... Chandan Dass” nel 2008 e “Life Story Vol. 2” nel 2008.
Chi ha composto la canzone “Woh Chandani Ka Badan” di di चंदन दास?
La canzone “Woh Chandani Ka Badan” di di चंदन दास è stata composta da BASHIR BADRA, CHANDAN DASS.

Canzoni più popolari di चंदन दास

Altri artisti di Traditional music