Khuda Kare Ke Mohabbat Mein

NOOR JEHAN

खुदा करे के मोहब्बत में
यह मकाम आये
खुदा करे के मोहब्बत में
यह मकाम आये
किसी का नाम लूं लब पर तुम्हारा नाम आये
खुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये
खुदा करे

कुछ इस तरह से जिए जिंदगी बसर ना हुई
तुम्हारे बाद किसी रात की सहर ना हुई
सहर नज़र से मिले ज़ुल्फ़ ले के शाम आये
किसी का नाम लूं
किसी का नाम लूं लब पर तुम्हारा नाम आये
खुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये
खुदा करे

खुद अपने घर में वो मेहमान बन के आई हैं
सितम तो देखिये अंजान बन के आये हैं
हमारे दिल की तड़प आज कुछ तो काम आये
किसी का नाम लूं लब पर तुम्हारा नाम आये
खुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये
खुदा करे

वो ही है साज वोही गीत है वोही मंजर
हर एक चीज वोही है नहीं हो तुम हो मगर
उसी तरह से निघाओ उठे सलाम आये
किसी का नाम लूं लब पर तुम्हारा नाम आये
खुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये
खुदा करे

Curiosità sulla canzone Khuda Kare Ke Mohabbat Mein di मेहदी हस्सान

Quando è stata rilasciata la canzone “Khuda Kare Ke Mohabbat Mein” di मेहदी हस्सान?
La canzone Khuda Kare Ke Mohabbat Mein è stata rilasciata nel 2006, nell’album “Golden Film Hits Vol-3 Mehdi Hassan”.
Chi ha composto la canzone “Khuda Kare Ke Mohabbat Mein” di di मेहदी हस्सान?
La canzone “Khuda Kare Ke Mohabbat Mein” di di मेहदी हस्सान è stata composta da NOOR JEHAN.

Canzoni più popolari di मेहदी हस्सान

Altri artisti di Film score