Shamshaan

Hansraj Raghuwanshi

अस्थोमा सदगमया
तांसोमा ज्योतिगमया
मृत्योमारीतमा ग़माया
अमृितमगमया,अमृितमगमया

राम नाम सत्य है जीवन असत्य है
राम नाम सत्य है जीवन असत्य है
राम नाम सत्य है जीवन असत्य है
राम नाम सत्य है जीवन असत्य है
बाबा ओ बाबा बाबा (राम नाम सत्य है जीवन असत्य है)
जाना है जाना है
जाना है जाना है
जाना पड़ेगा शमशान
जाना पड़ेगा शमशान
जाना पड़ेगा शमशान
वहां मिलेंगे भोले
वहां मिलेंगे भोले सब कहेंगे राम नाम सत्य है
राम नाम सत्य है ये जीवन असत्य है
राम नाम सत्य है ये जीवन असत्य है
राम नाम सत्य है ये जीवन असत्य है (?)
वहां मिलेंगे भोले भोले
वहां मिलेंगे भोले सब कहेंगे राम नाम सत्य है
राम नाम सत्य है ये जीवन असत्य है
राम नाम सत्य है ये जीवन असत्य है
राम नाम सत्य है ये जीवन असत्य है
बाबा ओ बाबा बाबा
मंज़िल तो मेरी यही थी बाबा हाहाहा
मंज़िल तो मेरी यही थी बाबा
पर उमर तो बीत गई
यहा पोहोचते पोहोचते

जाना पड़ेगा समशान
जाना है जाना है
जाना है जाना है
जाना पड़ेगा शमशान
जाना पड़ेगा शमशान
जाना पड़ेगा शमशान

जाना पड़ेगा शमशान
यहाँ राजा भी गए यहाँ रंक भी गए
फ़क़ीर भी गए साधु संत भी गए

फ़क़ीर भी गए साधु संत भी गए
यहाँ राजा भी गए यहाँ रंक भी गए
फ़क़ीर भी गए साधु संत भी गए
जाना है जाना है
जाना है
जाना पड़ेगा शमशान
जाना पड़ेगा शमशान
जाना पड़ेगा शमशान

दो दिन का मेला

जाना पड़ेगा शमशान
दो दिन का मेला आया भी अकेला
दो दिन का मेला आया भी अकेला और जायेगा अकेला
शमशान शमशान शमशान
जाना पड़ेगा शमशान
जाना पड़ेगा शमशान
जाना पड़ेगा शमशान
जाना पड़ेगा शमशान

Curiosità sulla canzone Shamshaan di हंसराज रघुवंशी

Chi ha composto la canzone “Shamshaan” di di हंसराज रघुवंशी?
La canzone “Shamshaan” di di हंसराज रघुवंशी è stata composta da Hansraj Raghuwanshi.

Canzoni più popolari di हंसराज रघुवंशी

Altri artisti di Traditional music