Shambu Teri Maya

Suman Thakur

शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया
शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया

खुद तूने विष पिया
औरों को अमृत पिलाया
तेरे जैसा योगी ना मिला है ना पाया
सांसें तब तक चलेगी
जब तक रहेगा तेरा साया
भोले

शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया
शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया

तू अघोरी भस्म शनी तेरी काया
त्रिशूल उठाके ताण्डव जब डमरू डम डमाया
तू अघोरी भस्म शनी तेरी काया
त्रिशूल उठाके ताण्डव जब डमरू डम डमाया

कापी ये धरती जग घबराया
अम्बर थरथराया

शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया
भोले
शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया

औरों को दौलत बातें
खुद से दूर मोह माया
औरों को दौलत बातें
खुद से दूर मोह माया

साँसों में योगी
योगी में संसार समाया

शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया
शम्बू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया

Curiosità sulla canzone Shambu Teri Maya di हंसराज रघुवंशी

Quando è stata rilasciata la canzone “Shambu Teri Maya” di हंसराज रघुवंशी?
La canzone Shambu Teri Maya è stata rilasciata nel 2022, nell’album “Shambu”.
Chi ha composto la canzone “Shambu Teri Maya” di di हंसराज रघुवंशी?
La canzone “Shambu Teri Maya” di di हंसराज रघुवंशी è stata composta da Suman Thakur.

Canzoni più popolari di हंसराज रघुवंशी

Altri artisti di Traditional music