Namo Namo Shivaay

Hansraj Raghuwanshi

नमो नमो जय नमो शिवाय:
नमो नमो जय नमो शिवाय:

कितने भोले मेरे शिव है
कितने भोले मेरे शिव है
करते है कमाल शंकर

नमो नमो जय नमो शिवाय:
नमो नमो जय नमो शिवाय:, शिवाय:

चले थे शंकर कथा सुनाने
अमरनाथ का राज़ बताने

चले थे शंकर कथा सुनाने
अमरनाथ का राज़ बताने
पंचरतन को त्याग के अपने
पंचरतन को त्याग के अपने
पार्वती को भेद बताने

कथा को सुनकर अमर हो गया
इक जोड़ा कबूतर का

आज भी उड़ ते अमरनाथ में
रूप है गौरी शंकर का

नमो नमो जय नमो शिवाय:
नमो नमो जय नमो शिवाय:, शिवाय:

विस्तार कर दिया जो लेख शिवा ने
अमरनाथ की हवा पहाड़ी और गुफा में
विस्तार कर दिया जो लेख शिवा ने
अमरनाथ की हवा पहाड़ी और गुफा में

दिव्यलोक की दिव्यदिशाये
जप्ती रहती नमो शिवाय:
दिव्यलोक की दिव्यदिशाये
जप्ती रहती नमो शिवाय:

मृत धरती पर आके शिवा ने
कल्याण कर दिया हम सबका

नमो नमो जय नमो शिवाय:
नमो नमो जय नमो शिवाय:, शिवाय:

Curiosità sulla canzone Namo Namo Shivaay di हंसराज रघुवंशी

Chi ha composto la canzone “Namo Namo Shivaay” di di हंसराज रघुवंशी?
La canzone “Namo Namo Shivaay” di di हंसराज रघुवंशी è stata composta da Hansraj Raghuwanshi.

Canzoni più popolari di हंसराज रघुवंशी

Altri artisti di Traditional music