Namo Namo Shivaay [LoFi]
चले थे शंकर कथा सुनाने
अमरनाथ का राज बताने
चले थे शंकर कथा सुनाने
अमरनाथ का राज बताने
पंचरतन को त्याग के अपने
पंचरतन को त्याग के अपने पार्वती को भेद बताने
कथा को सुनकर अमर हो गया एक जोड़ा कबूतर का
आज भी उड़ते अमरनाथ में, रूप है गौरी-शंकर का
नमो-नमो जय नमो शिवाय
नमो-नमो नमो-नमो शिवाय (शिवाय शिवाय)
विस्तार कर दिया जो लेख शिवा ने
अमरनाथ की हो पहाड़ी और गुफा में
विस्तार कर दिया जो लेख शिवा ने
अमरनाथ की हो पहाड़ी और गुफा में
दिव्या लोक की दिव्या दिशाएं
जपती रहती नमो शिवाय
दिव्या लोक की दिव्या दिशाएं
जपती रहती नमो शिवाय
मृत धरती पर आके शिवा ने
कल्याण कर दिया हम सबका
नमो-नमो, जय नमो शिवाया
नमो-नमो, नमो-नमो शिवाय (शिवाय)