Mere Shankara

Suresh Verma

शंभु महादेव जय शंकरा
शंभु महादेव जय शंकरा
शंभु महादेव जय शंकरा
शंभु महादेव जय शंकरा

शंभू

हो मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तू
हो मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तू

ओ तेरे दर्शन को
ओ तेरे दर्शन को
तरसे मेरी रूह

मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तू

हो बैठा कैलाश में तू
अनंत आकाश में तू
हो बैठा कैलाश में तू
अनंत आकाश में तू

हो पग पग मैं चलेया
हो पग पग मैं चलेया
मिलने की आस में हूँ

मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तू

हो तू है तो मैं हूँ
तुझ बिन मैं क्या हूँ
हो तू है तो मैं हूँ
तुझ बिन मैं क्या हूँ

हो मन बैरागी हुआ
हो मन बैरागी हुआ
तेरी लगन में हूँ

मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तू

हो मेरी डोर बंधी
मैं तुझमें समा रहा हूँ
हो मेरी डोर बंधी
मैं तुझमें समा रहा हूँ

ओ सांसो की माला में
ओ सांसो की माला में
तेरा ही नाम जपूँ

मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तू

हो मतलब दे रिश्ते
तेरी दुनिया में कैसे रहूँ
हो मतलब दे रिश्ते
तेरी दुनिया में कैसे रहूँ

हो आऊं जब मिलने
मैं आऊं जब मिलने
शरण में लेना तू

मेरेया शंकरा हो
मौन में बैठा है तू

जग को तारने वाला हो
मेरा भोला भंडारी
कष्ट मिटाने वाला हो
मेरा भोला भंडारी

जग को तारने वाला हो
मेरा भोला भंडारी
कष्ट मिटाने वाला हो
मेरा भोला भंडारी

Curiosità sulla canzone Mere Shankara di हंसराज रघुवंशी

Chi ha composto la canzone “Mere Shankara” di di हंसराज रघुवंशी?
La canzone “Mere Shankara” di di हंसराज रघुवंशी è stata composta da Suresh Verma.

Canzoni più popolari di हंसराज रघुवंशी

Altri artisti di Traditional music