Jai Kara Kedara

Hansraj Raghuwanshi

ॐ ॐ ॐ

कर्पूरगौरं करुणावतारं
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे
भबं भवानीसहितं नमामि
भबं भवानीसहितं नमामि
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा

जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
बोलो जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा

आरती की जय मेरे भोलेनाथ की
मेरे भोलेनाथ की मेरे शंभुनाथ की
चुन चुन कलियों से मैं हार बनाऊं
हार अपने भोलेनाथ को मैं पहनाऊं
अखंड ज्योति भोले तेरे क़दमों में चढ़ाऊँ
क़दमों में चढ़ाके तेरी आरती मैं गाऊँ

आजाओ भोले आजाओ
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ
आजाओ भोले आजाओ
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा

जय कारा जय कारा बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो जय कारा
जय कारा जय कारा बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो जय कारा

एकानन चतुरानन पंचनान राजे
हंसासन गरुड़ासन वीरसावन साजे
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे

काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल
जिसके सर पे तेरा हाथ रहे सर्वदा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा

Curiosità sulla canzone Jai Kara Kedara di हंसराज रघुवंशी

Chi ha composto la canzone “Jai Kara Kedara” di di हंसराज रघुवंशी?
La canzone “Jai Kara Kedara” di di हंसराज रघुवंशी è stata composta da Hansraj Raghuwanshi.

Canzoni più popolari di हंसराज रघुवंशी

Altri artisti di Traditional music