Bhola Bhandari [Reprise]

Hansraj Raghuwanshi, Ricky T GiftRulers

बम भोले बम भोले बम भोले
मेरे शम्बू शंकर नाथ
तेरे दर पे हु आया
मेरे शंकर मेरे शम्बू भोलेनाथ

मेरे भोले शम्बू शंकर शम्बू भोलेनाथ रे
साथ में हो तुम तो है क्या बात रे
मेरे भोले शम्बू शंकर

हो मेरा भोला है भंडारी
करे नंदी की सवारी भोले नाथ रे
हो शंकर नाथ रे
हो गोरा भांग रगड़ के बोली
तेरे साथ है भूतो की टोली
मेरे नाथ रे, हो शंकर नाथ रे

बम भोले शम्बू रे
बम भोले शम्बू रे
मेरे साथ साथ रे
हस्ते हस्ते मर जाएगे
सर पे हाथ रे
मेरे भोले शम्बू
मेरे भोले शम्बू शंकर शम्बू भोलेनाथ रे
साथ में हो तुम तो है क्या बात रे
मेरे भोले शम्बू शंकर

भोले बाबा जी, दर तेरे मैं आया हो
झोली खाली लाया जी, खाली झोली भर दो जी
हो भोले बाबा जी, दर तेरे मैं आया हो
झोली खाली लाया जी, खाली झोली भर दो जी

आ आ आ आ आ आ

तेरी आ ही मेरा शम्बू, बिन तेरे नेरा शम्बू
हाथ पकड़ ले तू मेरा तो ज़िंदगी में क्या बात है
हाथ पकड़ ले तू मेरा तो ज़िंदगी में क्या बात है
थोड़े नादान अकल अनजान रस्ता दिखादे ना बाबा
थोड़े नादान अकल अनजान रस्ता दिखादे ना बाबा
तुझे ढूंढ़ते पहुंचे है हम किनर कैलाश रे
साथ में हो तुम तो है क्या बात रे
मेरे भोले शम्बू शंकर

जा ले आ सरफा बाड़ा मेरा भोले बाबा
किंनर कैलाशा तेरा मेरा वो जी, हे हे हे

Curiosità sulla canzone Bhola Bhandari [Reprise] di हंसराज रघुवंशी

Chi ha composto la canzone “Bhola Bhandari [Reprise]” di di हंसराज रघुवंशी?
La canzone “Bhola Bhandari [Reprise]” di di हंसराज रघुवंशी è stata composta da Hansraj Raghuwanshi, Ricky T GiftRulers.

Canzoni più popolari di हंसराज रघुवंशी

Altri artisti di Traditional music