Tujhse Pyaar Hai

Vishal Mishra

मेरी नज़र से तेरी नज़र ने
कहीं कोई तो दास्तां है
तुझे मिले तो लगा मुझे क्यों
तेरा मेरा तो रास्ता है
अम्म बहकी सी धड़कन पे
तेरी धुन सवार है
मुझको जो कहना था
दिल ने कह दिया
तुझसे प्यार है मेरे यार है
ऐसी बेखुदी पहली बार है
तुझसे प्यार है मेरे यार है
ऐसी बेखुदी पहली बार है ओ

बेफिक्र से दिन थे
अजनबी सी रातें पर यूँ है प्यार यूँ है
आने से तुहारे आ गए नज़ारे अब यूँ है
बिन वजह हस्ते है तेरे ही बीमार है
मुझको जो कहाँ था दिल ने कह दिया
तुझसे प्यार है मेरे यार है
ऐसी बेखुदी पहली बार है
तुझसे प्यार है मेरे यार है
ऐसी बेखुदी पहली बार है ओ

हम तेरे हुए हम तेरे हुए
दिल तुझे लगा हम बैठे
हम तेरे हुए हम तेरे हुए
तुझे अपना बना हम बैठे
हम तेरे हुए हम तेरे हुए
दिल तुझे लगा हम बैठे
हम तेरे हुए हम तेरे हुए
तुझे अपना बना हम बैठे

Canzoni più popolari di Vishal Mishra

Altri artisti di Film score