Tu Kahan Kahan Ye Bata [Jhankar Beats]

Nadeem-Shravan, Sikandar Bharati

फिर याद तेरी आ गई, फिर आँख हुई नम
फिर दिल पुकारता है ये, "आजा, मेरे सनम
तू कहाँ? कहाँ? कहाँं? ये बता
तू कहाँ? ये बता
फिर याद तेरी आ गई, फिर आँख फिर दिल पुकारता है ये
आजा, मेरे सनम तू कहाँ? कहाँ? कहाँं? ये बता
तू कहाँ? ये बता

यूँ दिल लगा के, दिलबर, आँखें नहीं चुराते
यूँ दिल लगा के, दिलबर, आँखें नहीं चुराते
रिश्ते दिलों के जुड़कर फिर टूट नहीं पाते
यूँ भूल नहीं जाते खाकर कोई क़सम
अपनों पे इस तरह से करते नहीं सितम
करते नहीं सितम
फिर याद तेरी आ गई, फिर आँख हुई नम
फिर दिल पुकारता है ये, "आजा, मेरे सनम
तू कहाँ? कहाँ? कहाँं? ये बता
तू कहाँ? ये बता

आँखों में तेरा चेहरा, होंठों पे तेरा नाम
आँखों में तेरा चेहरा, होंठों पे तेरा नाम
सीने में तेरी यादें रहती है सुबह-ओ-शाम
तरसी नज़र पुकारे, कर दे ज़रा करम
सूरत मुझे दिखा दे, जानम, तुझे क़सम, जानम, तुझे क़सम
फिर याद तेरी आ गई, फिर आँख हुई नम
फिर दिल पुकारता है ये, "आजा, मेरे सनम
तू कहाँ? कहाँ? कहाँं? ये बता
तू कहाँ? हाँ, ये बता
तू कहाँ? कहाँ? कहाँं? ये बता
तू कहाँ? ये बता

Curiosità sulla canzone Tu Kahan Kahan Ye Bata [Jhankar Beats] di Vinod Rathod

Chi ha composto la canzone “Tu Kahan Kahan Ye Bata [Jhankar Beats]” di di Vinod Rathod?
La canzone “Tu Kahan Kahan Ye Bata [Jhankar Beats]” di di Vinod Rathod è stata composta da Nadeem-Shravan, Sikandar Bharati.

Canzoni più popolari di Vinod Rathod

Altri artisti di Film score