Arzoo Hai Aap Par

Traditional

आरज़ू है आप पर अपने को अब अर्पण करें

आरज़ू है आप पर अपने को अब अर्पण करें
आपके कदमो पे चल कर नाम हम रोशन करें
आरज़ू है आप पर (आरज़ू है आप पर)

सांस और संकल्प से बस आपके गुणगान हो
स्वप्न में भी तनका कोई भान ना अभिमान हो
भान ना अभिमान हो

लोकहित का ध्यान हो कल्याण मई चिंतन करें
आपके कदमों पेर चलकर नाम हम रोशन करें
आरज़ू है आप पर (आरज़ू है आप पर)

हम करें निष्काम सेवा आपके हो कर रहे
मन वचन और कर्म अपने सेवा में तत्पर रहें
सेवा में तत्पर रहें

दिल के दर्पण से सभी नित आपका दर्शन करें
आपके कदमों पेर चलकर नाम हम रोशन करें
आरज़ू है आप पर (आरज़ू है आप पर)

नैनो में हर दम तेरा हे नज़ारा छाया ही
एक तू ही तो है बाबा सदा हे मन को भाया है
सदा ही मन को भाया है

दिव्या दुनिया दे दिखाई देवी गुण धारण करें
आपके कदमो पे चलकर नाम हम रोशन करें

आरज़ू है आप पर अपने को अब अर्पण करें

आरज़ू है आप पर अपने को अब अर्पण करें
आपके कदमों पे चलकर (आपके कदमों पे चलकर)
नाम हम रोशन करें (नाम हम रोशन करें)
आरज़ू है आप पर (आरज़ू है आप पर)

Curiosità sulla canzone Arzoo Hai Aap Par di Vinod Rathod

Chi ha composto la canzone “Arzoo Hai Aap Par” di di Vinod Rathod?
La canzone “Arzoo Hai Aap Par” di di Vinod Rathod è stata composta da Traditional.

Canzoni più popolari di Vinod Rathod

Altri artisti di Film score