Tere Hain Hum

Meer

तुझसे जुदा होंगे ना हम
तेरे है हम ऐ सनम
चाहे ये सांसे हो जाए कम
तेरे है हम ऐ सनम

मैं गम तेरा तू मेरी जान है
इश्क़ तेरा मुझपे एहसान है
रहेंगे सदा तेरे हम
तेरे है हम ऐ सनम

तुझसे जुदा होंगे ना हम
तेरे है हम ऐ सनम

आँखों में मेरी देखेगा कोई
तुम ही नज़र आओगे
लोंगे तलाशी जो मेरे दिल की
तुम खुदको ही पाओगे

आँखों में मेरी देखेगा कोई
तुम ही नज़र आओगे
लोंगे तलाशी जो मेरे दिल की
तुम खुदको ही पाओगे

तुझमे ही दुनिया समायी मेरी
तेरी वफ़ा है कमाई मेरी
ये मीर की है कसम
तेरे है हम ऐ सनम

तुझसे जुदा होंगे ना हम
तेरे है हम ऐ सनम
चाहे ये सांसे हो जाए कम
तेरे है हम ऐ सनम

Canzoni più popolari di Varun Jain

Altri artisti di Indian pop music