Main Hoon Badi Dukhiyari

CHITRAGUPTA, BHARAT VYAS

मैं हू बड़ी दुखियारी, प्रभु आई शरण तिहारी
हे शिव जी दया दिखना, मेरा व्रत पार लगाना
हे शिव जी दया दिखना, मेरा व्रत पार लगाना
मैं हू बड़ी दुखियारी, प्रभु आए शरण तिहारी
हे शिव जी दया दिखना, मेरा व्रत पार लगाना
ओम नम शिवाय, ओम नम शिवाय

शिव जी तेरे व्रत की महिमा, सबसे अपरंपार हैं
जिसका जाग मे कोई नही हो, उसका तू आधार हैं
शिव जी तेरे व्रत की महिमा, सबसे अपरंपार हैं
जिसका जाग मे कोई नही हो, उसका तू आधार हैं
उसका तू आधार हैं
जो तेरी लगान लगाए ओ हो हो
जो तेरी लगान लगाए, वो मान चाहा फल पाए
हे शिव जी दया दिखना, मेरी लाज बचाना
हे शिव जी दया दिखना, मेरा व्रत पार लगाना
ओम नम शिवाय, ओम नम शिवाय

चाहे दुख की आँधी आए, विपदा का तूफान हो
उसके संकट दूर हो पल मे, जिसपे तेरा ध्यान हो
चाहे दुख की आँधी आए, विपदा का तूफान हो
उसके संकट दूर हो पल मे, जिसपे तेरा ध्यान हो
जिसपे तेरा ध्यान हो
तेरा ही गुण मैं गाओ ओ हो हो
तेरा ही गुण मैं गाओ, तुझको ही शीश झुकाउ
हे शिव जी दया दिकहना, प्रभु मेरी आन निभाना
हे शिव जी दया दिखना, मेरा व्रत पार लगाना
ओम नम शिवाय, ओम नम शिवाय

Curiosità sulla canzone Main Hoon Badi Dukhiyari di Usha Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Main Hoon Badi Dukhiyari” di di Usha Mangeshkar?
La canzone “Main Hoon Badi Dukhiyari” di di Usha Mangeshkar è stata composta da CHITRAGUPTA, BHARAT VYAS.

Canzoni più popolari di Usha Mangeshkar

Altri artisti di Film score