Itihas Agar Likhna Chaho Azadi Ke
इतिहास अगर लिखना चाहों
इतिहास अगर लिखना चाहों आज़ादी के मजमून से
इतिहास अगर लिखना चाहों आज़ादी के मजमून से
तो सींचो अपनी धरती को वीरो तुम अपने खून से
हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर (हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर)
हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर
आपस में लड़ना छोड़ो भेदभाव का सर तोड़ो
आपस में लड़ना छोड़ो भेदभाव का सर तोड़ो
वतन पे आफत आई हो तो तार दिल का दिल से जोड़ो
तार दिल का दिल से जोड़ो
अगर बांधना चाहें कोई जुल्म भरे कानून से
जुल्म भरे कानून से
तो सींचो अपनी धरती को वीरो तुम अपने खून से
हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर
हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर
हमे ना अबला समझे कोई हम भारत की नारी है
हम भारत की नारी है
कोमल कोमल फूल नहीं हम ज्वाला है चिंगारी है
हम ज्वाला है चिंगारी है
छोड़ो दो पायल की झंकार हाथ में लो तीखी तलवार
हटा दो घूँघट का सिंगार बनो रणचंडी का अवतार
हे अम्बे जगदम्बे, हें अम्बे जगदम्बे, हे अम्बे जगदम्बे
अगर जो चाहो वतन हमारा हँसता रहे सकून से
हँसता रहे सकून से
तो सींचो अपनी धरती को वीरो तुम अपने खून से
हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर
हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर
इतिहास अगर लिखना चाहों आज़ादी के मजमून से
तो सींचो अपनी धरती को वीरो तुम अपने खून से
हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर (हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर)
हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर (हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर)
हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर (हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर)
हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर (हर हर हर महादेव अल्ला हूँ अखबर)