Ek Paisa Ka Hai Sawal

Majrooh Sultanpuri

एक पैसे का हैं सवाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा

एक पैसे का हैं सवाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा

थे हम भी किसी के लाल

जिए तेरे बच्चे माई की जिए तेरे बच्चे बाबा

तेरे लाल को मूँगा मोती चाहिए
अपने बचपन को एक रोटी चाहिए

तेरे लाल को मूँगा मोती चाहिए
अपने बचपन को एक रोटी चाहिए

ना चाँदी ना सोना, ना माँगे दौलत माल

जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा
एक पैसे का हैं सवाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा

हम भी खेले है सपनो के गाओं में
हम भी सोये है ममता की छाओ में

हम भी खेले है सपनो के गाओं में
हम भी सोये है ममता की छाओ में

अब किस्मत के मारे हम किसको सुनाए हाल

जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा
एक पैसे का हैं सवाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा

दर दर ठोकर खाए रस्ता भूल के
छोटे छोटे पाओं भरे है धूल से

दर दर ठोकर खाए रस्ता भूल के
छोटे छोटे पाओं भरे है धूल से

कोई नहीं जो धोये ये मैले मैले गाल

जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा
एक पैसे का हैं सवाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा
थे हम भी किसी के लाल
जिए तेरे बच्चे माई जिए तेरे बच्चे बाबा

Curiosità sulla canzone Ek Paisa Ka Hai Sawal di Usha Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Ek Paisa Ka Hai Sawal” di di Usha Mangeshkar?
La canzone “Ek Paisa Ka Hai Sawal” di di Usha Mangeshkar è stata composta da Majrooh Sultanpuri.

Canzoni più popolari di Usha Mangeshkar

Altri artisti di Film score