Kailash Ke Nivasi Namo Baar Baar

JSR Madhukar

कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ
नमो बार बार हूँ
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ
नमो बार बार हूँ
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
प्रभु तार तार तू
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ
नमो बार बार हूँ

भक्तो को कभी तुने निराश ना किया
भक्तो को कभी तुने निराश ना किया
माँगा जिन्हें जो चाहा वरदान दे दिया
माँगा जिन्हें जो चाहा वरदान दे दिया
बड़ा हैं तेरा दायरा
बड़ा हैं तेरा दायरा बड़ा दातार तू
बड़ा दातार तू
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी नमों बार बार हूँ
नमो बार बार हूँ

बखान क्या करू मै लाखो के ढेर का
बखान क्या करू मै लाखो के ढेर का
चपटा भभूत में हैं खजाना कुबेर का
चपटा भभूत में हैं खजाना कुबेर का
है गंगाधार मुक्तिधार
है गंगाधार मुक्तिधार ओंमकार तू
ओंमकार तू
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी नमों बार बार हूँ
नमो बार बार हूँ

क्या क्या नहीं दिया है हम क्या प्रमाण दे
क्या क्या नहीं दिया है हम क्या प्रमाण दे
बस गए त्रिलोक शम्भू हम तेरे दान से
बस गए त्रिलोक शम्भू हम तेरे दान से
ज़हर पिया जीवन दिया
ज़हर पिया जीवन दिया कितना उदार तू
कितना उदार तू
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी नमों बार बार हूँ
नमो बार बार हूँ

Curiosità sulla canzone Kailash Ke Nivasi Namo Baar Baar di Udit Narayan

Chi ha composto la canzone “Kailash Ke Nivasi Namo Baar Baar” di di Udit Narayan?
La canzone “Kailash Ke Nivasi Namo Baar Baar” di di Udit Narayan è stata composta da JSR Madhukar.

Canzoni più popolari di Udit Narayan

Altri artisti di Indie rock