Jadoo Bhari

JAVED AKHTAR, NAGRATH RAJESH ROSHAN

मुझको जब ऐसे देखती हो तुम
रंग भर जाते है फिजाओ मे
कसमसाती है आरजू दिल मे
गीत घुल जाते है हवाओं मे
जादू भरी आँखो वाली सुनो
जादू भरी आँखो वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो

आ आ

जादू भरी आँखो वाली सुनो
जादू भारी आँखो वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो

फिर में कोई उम्मीद करू
फिर मुझे कोई अरमान हो
फिर में कोई उम्मीद करू
फिर मुझे कोई अरमान हो
तुम शायद मेरी बन जाओ (आ आ)
फिर दिल को ऐसा गुमान हो
पर ऐसा ना होता अच्छा है
इन बातो मे क्या रखा है
मुझको ऐसी उम्मीद ना दो
जादू भरी आँखो वाली सुनो
जादू भरी आँखो वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो

ऊ ऊ ऊ ऊ

फिर धड़कन मे तुम बस जाओ
फिर कोई ग़ज़ल में गाऊ
फिर धड़कन मे तुम बस जाओ
फिर कोई ग़ज़ल में गाऊ
फिर चाँद मे तुमको में देखु (आ आ)
फुलो मे तुमको पाऊ
पर ऐसा ना होता अच्छा है
इसका अंजाम जो होता है
वो दर्द ही देता है दिल को
जादू भरी आँखो वाली सुनो
जादू भरी आँखो वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो
तुम ऐसे मुझे देखा ना करो

Curiosità sulla canzone Jadoo Bhari di Udit Narayan

Chi ha composto la canzone “Jadoo Bhari” di di Udit Narayan?
La canzone “Jadoo Bhari” di di Udit Narayan è stata composta da JAVED AKHTAR, NAGRATH RAJESH ROSHAN.

Canzoni più popolari di Udit Narayan

Altri artisti di Indie rock