Barson Ke Baad

Anurag Purohit

बरसों के बाद उनसे मुलाक़ात कल हुई

बरसों के बाद उनसे मुलाक़ात कल हुई
आधी अधूरी जो भी थी
आधी अधूरी जो भी थी पूरी गज़ल हुई
बरसों के बाद उनसे मुलाक़ात कल हुई
बरसों के बाद उनसे मुलाक़ात कल हुई
आधी अधूरी जो भी थी पूरी गज़ल हुई

बरसों के बाद उनसे मुलाक़ात कल हुई

सब ख़ैरियत से है हन दिक्कत नहीं कोई
सब ख़ैरियत से है हन दिक्कत नहीं कोई
सब ख़ैरियत से है हन दिक्कत नहीं कोई
झूठी सभी रिवायतें
झूठी सभी रिवायतें अदल बदल हुई

आधी अधूरी जो भी थी पूरी गाज़ल हुई
बरसों के बाद उनसे मुलाक़ात कल हुई

आँखों ने हाल पूछा आँखों ने ही बताया
आँखों ने हाल पूछा आँखों ने ही बताया
आँखों ने हाल पूछा आँखों ने ही बताया
खामोशियों के बीच में बातें खलल हुई
खामोशियों के बीच में बातें खलल हुई

आधी अधूरी जो भी थी पूरी गाज़ल हुई

बरसों के बाद उनसे मुलाक़ात कल हुई
बरसों के बाद उनसे मुलाक़ात कल हुई
मुलाक़ात कल हुई मुलाक़ात कल हुई

Curiosità sulla canzone Barson Ke Baad di Udit Narayan

Chi ha composto la canzone “Barson Ke Baad” di di Udit Narayan?
La canzone “Barson Ke Baad” di di Udit Narayan è stata composta da Anurag Purohit.

Canzoni più popolari di Udit Narayan

Altri artisti di Indie rock