Baazi Laga

GULZAR, A R RAHMAN

बाज़ी लगा
ओ चलने दे चलने दे पैसा चले
ओ चलने दे चलने दे जैसा चले

एक इक्का दो दो, बे दूनी चार
सौ बराबर सौ दे, जो बाकी सौ उधार

है है है है है है

बाज़ी लगा
ओ चलने दे चलने दे पैसा चले
ओ चलने दे चलने दे जैसा चले

है है है

बाज़ी लगा
ओ चलने दे चलने दे पैसा चले
ओ चलने दे चलने दे जैसा चले

कंकर कंकर चुनके शक्कर
अंदर साहू हुआ
चुपके चुपके चाँद सितारे
शंकर राहु हुआ
एक इक्का दो दो, बे दूनी चार
सौ बराबर सौ दे, जो बाकी सौ उधार
एक इक्का दो दो, बे दूनी चार
सौ बराबर सौ दे, जो बाकी सौ उधार

है है है

हाथ के मैल का है पसीना यही
जो मिनटों में बह जाता है
हाथ में छाप का है नगीना यही
जो कुष्टों में रह जाता है

अरे लगा हाँ (है है है)

चवँनी, अठन्नी, अठन्नी, रुपैया
ओ चलता है चलता है चलने दे पैइय्या

है है है

है है है

हो हो हो
काला है सफेद है यह पैसा (डा डा)
है नीला, है पीला (डा डा)
कहीं लाल भी है यह पैसा (डा डा)
है नीला, है पीला (डा डा)
कहीं लाल भी है

बड़े रंग बदलता है दादा
यह गिरगिट है, चलता है दादा
बारी आई आई आई आई आई
ओ ओ ओ

बाज़ी लगा
ओ चलने दे चलने दे पैसा चले
ओ चलने दे चलने दे जैसा चले

है है है

आहा आहा आहा (है है है)

आहा आहा आहा (है है है)

ला ला ला ला ला ला
आहा आहा
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला

हो पैसे का बुखार जो चढ़े तो (डा डा)
भला है जो उतरे (डा डा)
बुरा है बुरा है चढ़े तो (डा डा)
भला है जो उतरे (डा डा)
बुरा है बुरा है अजब बे करारी है
डा डा
सुनेहरी सवारी है
डा डा
बारी आई आई आई आई आई
ओ ओ ओ
बाज़ी लगा
ओ चलने दे चलने दे पैसा चले
ओ चलने दे चलने दे जैसा चले

बाज़ी लगा (बाज़ी लगा)

ओ चलने दे चलने दे चलने दे चलने दे

पैसा चले

ओ चलने दे चलने दे जैसा चले (ओ चलने दे चलने दे जैसा चले)

कंकर कंकर चुनके शक्कर
अंदर साहू हुआ
चुपके चुपके चाँद सितारे
शंकर राहु हुआ

ओ चल चल चलने दे पैसा चले
चल चल चलने दे पैसा चले(बाज़ी लगा)

चल चल चलने दे पैसा चले (लाखो पाए)
चल चल चलने दे पैसा चले (करोडो पाए)

चल चल चलने दे पैसा चले (अरबो पाए)
चल चल चलने दे पैसा चले

चल चल चलने दे पैसा चले
चल चल चलने दे पैसा चले

Curiosità sulla canzone Baazi Laga di Udit Narayan

Chi ha composto la canzone “Baazi Laga” di di Udit Narayan?
La canzone “Baazi Laga” di di Udit Narayan è stata composta da GULZAR, A R RAHMAN.

Canzoni più popolari di Udit Narayan

Altri artisti di Indie rock