Are Yaaro Mere Pyaro

Jatin-Lalit, Majrooh Sultanpuri

जवान हो यारों ये तुमको हुआ क्या
अजी हमको देखो ज़रा
जवान हो यारों ये तुमको हुआ क्या
अजी हमको देखो ज़रा
ज़माना अभी है खाली हाथ
न होंगे सदा ये दिन रात
कभी तो बनेगी अपनी बात
अरे यारों मेरे प्यारों
मेरी मानो दिलदारों

जवान हो यारों ये तुमको हुआ क्या
अजी हमको देखो ज़रा
ज़माना अभी है खाली हाथ
न होंगे सदा ये दिन रात
कभी तो बनेगी अपनी बात
अरे यारों मेरे प्यारों(अरे यारों मेरे प्यारों)
मेरी मानो दिलदारों(मेरी मानो दिलदारों)

महेनत से मिले जो उसपे गुज़ार
दूजे के माल को ठोकर से मार
आएगी इधर भी एक दिन बहार
हो गया ये ज़माना बेमिसाल
ज़माना अभी है खाली हाथ
न होंगे सदा ये दिन रात
कभी तो बनेगी अपनी बात
अरे यारों मेरे प्यारों(अरे यारों मेरे प्यारों)
मेरी मानो दिलदारों(मेरी मानो दिलदारों)

इसको छूना नहीं हे राम राम
ये तो है पाप की गठरी तमाम
कब ये रूट बदल जाए किसको खबर
लग जाएँ हमें भी सोने के पर(लग जाएँ हमें भी सोने के पर)
फिर ऐसे उड़ेंगे हम सब यार
गुलों से लगेगी मोटर कार
हसीना होगी गले का हार
अरे यारों मेरे प्यारों(अरे यारों मेरे प्यारों)
मेरी मानो दिलदारों(मेरी मानो दिलदारों)

जवान हो यारों ये तुमको हुआ क्या
अजी हमको देखो ज़रा
ज़माना अभी है खाली हाथ
न होंगे सदा ये दिन रात
कभी तो बनेगी अपनी बात
अरे यारों मेरे प्यारों(अरे यारों मेरे प्यारों)
मेरी मानो दिलदारों(मेरी मानो दिलदारों)

Curiosità sulla canzone Are Yaaro Mere Pyaro di Udit Narayan

Chi ha composto la canzone “Are Yaaro Mere Pyaro” di di Udit Narayan?
La canzone “Are Yaaro Mere Pyaro” di di Udit Narayan è stata composta da Jatin-Lalit, Majrooh Sultanpuri.

Canzoni più popolari di Udit Narayan

Altri artisti di Indie rock