Tere Siva Na Koi Mera

Rashmi Virag

तेरे सिवा कोई ना मेरा
कोई ना मेरा तेरे सिवा
कोई ना मेरा कोई ना मेरा तेरे सिवा
कोई ना मेरा ओ साथिया

उड़ रहा है दिल मेरा
इन फ़िज़ाओं में यूँ
कोई तो बात है
रस्तों में हर दफा
यूँ लगा है मुझे
तू साथ-साथ है
चेहरा ये तेरा ना जाये अँखियों से
तेरे सिवा कोई ना मेरा
कोई ना मेरा तेरे सिवा
कोई ना मेरा कोई ना मेरा तेरे सिवा
कोई ना मेरा ओ साथिया हाय
तेरे सिवा कोई ना मेरा
कोई ना मेरा तेरे सिवा
कोई ना मेरा कोई ना मेरा तेरे सिवा
कोई ना मेरा ओ साथिया

पहला पहला इश्क है ये
धीरे-धीरे साँस चले
कुछ ना अच्छा लगता है
जब मिलता तू नहीं

थोरी सी मुझे भी होती है बेताबी
तेरे बारे में सोचूँ जो कभी
जो भी तेरे दिल में है मुझे तू बता दे
चल आये ना मुझको कभी

तू कहाँ है मुझको तू अपना पता दे
तेरे सिवा ना कोई मेरा
ना कोई मेरा
तेरे सिवा ना कोई मेरा
ना कोई मेरा
तेरे सिवा ना कोई मेरा ओ साथिया हाय
तेरे सिवा ना कोई मेरा
ना कोई मेरा
तेरे सिवा ना कोई मेरा
ना कोई मेरा
तेरे सिवा ना कोई मेरा ओ साथिया

क्यों मुझको ये लगता है
तू इस दिल में रहता है
धड़कन से भी पूछ लिया
वो भी कहती है यहीं

बातों से तेरे मुझे ये लगता है
कि हुआ है हुआ है तुझे प्यार
अच्छा लगेगा तुझे भी ये सुनके
मुझे भी है तेरा इंतज़ार

मैं तेरा हूँ थोड़ा सा प्यार जगा दे
तेरे सिवा ना कोई मेरा
ना कोई मेरा
तेरे सिवा ना कोई मेरा
ना कोई मेरा
तेरे सिवा ना कोई मेरा ओ साथिया हाय
तेरे सिवा ना कोई मेरा
ना कोई मेरा
तेरे सिवा ना कोई मेरा
ना कोई मेरा
तेरे सिवा ना कोई मेरा ओ साथिया

Canzoni più popolari di Toshi Sabri

Altri artisti di Pop rock