Bareilly Ke Bazaar

Mayur Puri

नही नही नही नही नही
नही नही नही नही नही
नही नही नही नही नही

अरे रे मेरा सैंडल टूटा रे
बरेल्ली के बेज़ार में
मुझे सबने लूटा रे
बरेल्ली के बेज़ार में

अरे रे मेरा सैंडल टूटा रे
बरेल्ली के बेज़ार में
मुझे सबने लूटा रे
बरेल्ली के बेज़ार में
गली है सनकाड़ी लोग बथेरे
उसपे आशिक़ सारे तेरे
जानके फिर तू गयी क्यू?
बरेली के बेज़ार में

कल तूने बोला था मुझको
आज मिलेगा शाम रे
मिलने से पहले होते है
मुझको कितने काम रे

काजल बिंदिया पायल झुमके
हुस्न के सब हथियार वे
तेरे ही खातिर लेने थे
सोलह श्रीनगर वे

अब चलने ना तेरे बहाने
है तेरे 100 100 दीवाने
जब से गयी है आयेज लगी है
बरेली के बेज़ार में

चार दिनों का प्यार नहीं न
चार कदम की दुरी
सैयां बैयाँ छोड़ के पहले
शर्ते सुनलो पूरी

सात समुन्द्र सात आस्मा
सात जन्म के फेरे
पार करोगे हाथ पकड़ के
साथ साथ तुम मेरे

किसने देखा कल दीवानी
तू बना न ये कहानी
यहीं शुरू क्र खत्म यहीं
बरेली के बाजार में

अरे रे मेरा सैंडल टूटा रे
बारेल्ली के बेज़ार में
मुझे सबने लूटा रे
बरेल्ली के बेज़ार में

मेरा सैंडल टूटा रे
बरेल्ली के बेज़ार में
मुझे सबने लूटा रे
बरेल्ली के बेज़ार में

Curiosità sulla canzone Bareilly Ke Bazaar di Tanishk Bagchi

Chi ha composto la canzone “Bareilly Ke Bazaar” di di Tanishk Bagchi?
La canzone “Bareilly Ke Bazaar” di di Tanishk Bagchi è stata composta da Mayur Puri.

Canzoni più popolari di Tanishk Bagchi

Altri artisti di Film score