Afsanay

Talha Anjum, Talhah Yunus

अफ़साने अब लिखता नहीं हूँ
मैं दुनिया को दीखता नहीं हूँ
मत पूछो मैं कितना सही हूँ
क्यूँ एक जगह टिकता नहीं हूँ
बसर करते हैं तेरे दिल में
असर है तो शिकवा करे क्यूँ
ज़िकर होता है हर मेहफ़िल में
वो चाहते पर दीखता नहीं हूँ
अफ़साने अब लिखता नहीं हूँ
मैं दुनिया को दीखता नहीं हूँ
मत पूछो मैं कितना सही हूँ
क्यूँ एक जगह टिकता नहीं हूँ
बसर करते हैं तेरे दिल में
असर है तो शिकवा करे क्यूँ
ज़िकर होता है हर मेहफ़िल में
वो चाहते पर दीखता नहीं हूँ

If I were you and you were me
I Would Forgive You
जैसे तू हो एक सुरंग में उसके end में तुझको रोशनी दिखी
That's how I see you
खुद को मेरी नज़र से देख
If I were you and you were me
में ऐसा टूट-ता के टूट’ते हैं तारे क्या वोह आज भी है मुन्तज़िर
मुख़्तसीर एक मुलाक़ात का फिर कभी मिल पाएं ना
दिल डूबे और मंज़िल लगे दूर बोहत
उरूज से जवाल देखें हैं नूर बोहत
ना तेरे हाथ में ज़िंदगी और ना ही मौत
मेरे हाथ में है कलम कल्ला और शौक
हर खौफ से आज़ाद करदो मेरी ज़ात को
किस्मतो से पाक करदो मेरे हाथ को
जिस हिसाब से रखा है दिल पे बोझ मेरे
जैसे कर्मा पीछे पड़ा है हाथ धो
गाने गये बोहत दिल दुखाये बोहत
ना तुम्हें आये शरम ना हमें आये मौत
मैं सेने हूँ is minute next minute I’m psycho
Industry करे Follow brands go where I go
ये मेरा flex नै हैं life हैं
Send my cheque मुझे बात चीत नै चाहिए
I got bills मर्द के अलग होते कायदे
अगर कमाते नै मर्द हो तुम काय के
Future दीखता नै है future is what i say
वो साथ खाएं केहना पड़ता नै वो भाई थे
I do or die for the gang
बिना लिखत पढ़त के किये हुए हैं ये मुहायदे
साल गिरा तब भी खड़ा था में माइक पे
गवाह यार रवादार मेरे साथ
रहे सदा आबाद ये आवाज़
I rap for a purpose ये career एक cause
You expect me to be perfect
And I’m just full of flaws
कैसे लिखता हु ये Verses क्या करता हूँ मेहसूस
में बिना ताज का बादशाह got nothing to lose
I’m crossing lines just to cancel out the booze
अब ना दिल से निकले आरज़ू
जब से दिल से निकली आज तू
दिल था मेरा गोशला ए सकून एक
क्यूँ बना गयी है इसे बाजार तू

अफ़साने अब लिखता नहीं हूँ
मैं दुनिया को दीखता नहीं हूँ
मत पूछो मैं कितना सही हूँ
क्यूँ एक जगह टिकता नहीं हूँ
बसर करते हैं तेरे दिल में
असर है तो शिकवा करे क्यूँ
ज़िकर होता है हर मेहफ़िल में
वो चाहते पर दीखता नहीं हूँ
अफ़साने अब लिखता नहीं हूँ
मैं दुनिया को दीखता नहीं हूँ
मत पूछो मैं कितना सही हूँ
क्यूँ एक जगह टिकता नहीं हूँ
बसर करते हैं तेरे दिल में
असर है तो शिकवा करे क्यूँ
ज़िकर होता है हर मेहफ़िल में
वो चाहते पर दीखता नहीं हूँ
दिल में सवाल बड़े बिछे हुए जाल बड़े
मेरी मिसाल चलें चाहते सारे चाल चलें
थप्पड़ ये गाल पे industry पूरी पाल ते रे
लाया किताब जो तुम खोल के सिर्फ छापते रे
तलवे मेरे चाट ते रहे पैसा नै वो दाद दे रे
देखे नै हालात मेरे यारों ने जो ख्वाब देखे
पूरे करू आज अब इस हाथ में वोह आग बेटे
पैसे में वो बात नै जो इज़्ज़त मेरी आज बेटे
ये इम्तिहान कैसा सूरज नै पर चाँद देखा
लिखारी जान लेवा Urdu rap को सांस देता
किस्से लड़ूँ जंग सब वाकिफ हैं ये मैदान मेरा
Rap मेरी जान मैं कराची के लिये जान दे रहा
ये लड़के लिखते मुझे दीखते अपने बारस भाई
डरता नै गिर ने से बस दुनिया से नाराज़ भाई
आईने को तोड़ दे यूँ जोड़ते अलफ़ाज़ भाई
लफ्ज़ कैसे तोलते जब भारी ये आवाज़ भाई
दिल मेरा साफ़ मैं industry का वो राज़ भाई
डरते मुझसे आज भी शाहीन आता बाज़ नहीं
भाई फुल पचास तोला जाने खोला हाथ नहीं
कागज़ को मैं आग दूँ पिछवाड़े इनके राख़ भाई
सर अपना नोच रहे हम सोते वे भी सोच रहे
ख्वाबों में भी अपनों के ख़ुशी के आंसू पोछ रहे
I Ain’t a role model आज भी on the road way
Underground को लाया mainstream वाले show में
Deal होती close उठते साथ मुझे होश नहीं
Industry मेरे लूँ पे पर नै वो मेरी दोस्त नहीं
रोज़ी रोटी लिखी ऊपर वाले ने अफ़सोस नहीं
डर ते नै हम मौत से मुसाफिर मरते रोज़ भाई

I ask god why you made fear
सब रोना चाहते But we hate tears
I’m never sober but I stay clear
समझ से बार मैं जैसे Shakespeare
अरसे से खायी नै रोटी माँ के हाथ की
तारों को मैं नाम दूँ तू देख मेरी सादगी
दुश्मन को भी काम दूँ कैसे होगी बराबरी
लोग मेरी मेहनत का फल खाना चाहते आज भी
ये बातें नहीं कागज़ी मैं खुद को देता दाद भाई
सच से दुनिया भागती और मैं सिर्फ सच के साथ भाई
Highest in the room मुझ तक पोहंचेंगे क्या ख़ाक भाई
हर गाने की मैं धुन सिर्फ बीटों से करता बात ऐ

अफ़साने अब लिखता नहीं हूँ
मैं दुनिया को दीखता नहीं हूँ
मत पूछो मैं कितना सही हूँ
क्यूँ एक जगह टिकता नहीं हूँ
बसर करते हैं तेरे दिल में
असर है तो शिकवा करे क्यूँ
ज़िकर होता है हर मेहफ़िल में
वो चाहते पर दीखता नहीं हूँ
अफ़साने अब लिखता नहीं हूँ
मैं दुनिया को दीखता नहीं हूँ
मत पूछो मैं कितना सही हूँ
क्यूँ एक जगह टिकता नहीं हूँ
बसर करते हैं तेरे दिल में
असर है तो शिकवा करे क्यूँ
ज़िकर होता है हर मेहफ़िल में
वो चाहते पर दीखता नहीं हूँ

Canzoni più popolari di Talha Anjum

Altri artisti di Asiatic music