Tu Zaroori

SHARIB SABRI, TOSHI SABRI, SHAKEEL AZMI

ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा
तन्हाँ मैं हो गई यारा

हो ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा
तन्हाँ मैं हो गई यारा
हूँ परेशान सी मैं
अब ये कहने के लिए
तू ज़रूरी सा है मुझको
ज़िंदा रहने के लिए
हो तू ज़रूरी (तू ज़रूरी)
सा है मुझको (सा है मुझको)
ज़िंदा रहने के लिए (ज़िंदा रहने के लिए)

ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा
तन्हाँ मैं हो गया यारा
हूँ परेशान सा मैं
अब ये कहने के लिए
तू ज़रूरी सा है मुझको
ज़िंदा रहने के लिए
वो तू ज़रूरी (तू ज़रूरी)
सा है मुझको (सा है मुझको)
ज़िंदा रहने के लिए (ज़िंदा रहने के लिए)

धड़के आँखों में दिल मेरा
जब करीब आऊँ तेरे
देखूँ मैं जब भी आईना
हाँ तू ही रूबरू रहे मेरे
इश्क की मौज में आ
आजा बहने के लिए
तू ज़रूरी सा है मुझको
ज़िंदा रहने के लिए
वो तू ज़रूरी (तू ज़रूरी)
सा है मुझको (सा है मुझको)
ज़िंदा रहने के लिए (ज़िंदा रहने के लिए)
तू ज़रूरी

माँगू ना कोई आसमां
दो सितारों का जहां
बन जा तू मेरा हमसफ़र
ना मुझे चाहिए कोई मकाँ
दिल ही काफ़ी है तेरा
मेरे रहने के लिए
तू ज़रूरी सा है मुझको
ज़िंदा रहने के लिए
वो तू ज़रूरी (तू ज़रूरी)
सा है मुझको (सा है मुझको)
ज़िंदा रहने के लिए (ज़िंदा रहने के लिए)
वो तू ज़रूरी (तू ज़रूरी)
सा है मुझको (सा है मुझको)
ज़िंदा रहने के लिए (ज़िंदा रहने के लिए)
तू ज़रूरी

Curiosità sulla canzone Tu Zaroori di Sunidhi Chauhan

Quando è stata rilasciata la canzone “Tu Zaroori” di Sunidhi Chauhan?
La canzone Tu Zaroori è stata rilasciata nel 2016, nell’album “Best of Bollywood: Sunidhi Chauhan”.
Chi ha composto la canzone “Tu Zaroori” di di Sunidhi Chauhan?
La canzone “Tu Zaroori” di di Sunidhi Chauhan è stata composta da SHARIB SABRI, TOSHI SABRI, SHAKEEL AZMI.

Canzoni più popolari di Sunidhi Chauhan

Altri artisti di Indie rock