Phir Se

Shakeel Azmi, Sonal Pradhan

दरवाजा ख्वाब का
एक बार खोलो फिर ज़रा
मैं बारिशें करम
तू फिर से मुझपे गिर ज़रा
खुदसे मिला मुझे
दिल मैं मेरे धड़क ज़रा
फिर से जला मुझे
लाउ मैं मेरी भारक ज़रा
ज़रा सा फिर ज़रा
फिर से निखार जखम मेरा
फिर से सॉवॅर दर्द मेरा
मौसम तू बन जा प्यार का फिर से
फिर से निखार जखम मेरा
फिर से सॉवॅर दर्द मेरा
मरहम तू बन जा प्यार का फिर से

जीना वही से दोबारा हैं
बिछड़े थे मिलके हम जहा
कितने यूँ गुम से अधूरी हैं
तेरी मेरी दास्तान
आँखों से छलके हैं जो
सपने यह कलके हैं जो
मंजीलके हैं यह निशा
फिर से निखार जखम मेरा
फिर से सॉवॅर दर्द मेरा
मौसम तू बन जा प्यार का फिर से
फिर से निखार जखम मेरा
फिर से सॉवॅर दर्द मेरा
मरहम तू बन जा प्यार का फिर से

तूही तो मेरा सिरहाना हैं
कंधे पे रखड़े सर मेरा
फिर से कही तू ना खो जाए
जाता नही क्यों डर मेरा
आवारा मंज़र हूँ मैं
सदियो से बेघर हूँ मैं
बहे तेरी घर मेरा
फिर से निखार जखम मेरा
फिर से सॉवॅर दर्द मेरा
मरहम तू बन जा प्यार का फिर से
फिर से निखार जखम मेरा
फिर से सॉवॅर दर्द मेरा
मरहम तू बन जा प्यार का फिर से

Curiosità sulla canzone Phir Se di Sunidhi Chauhan

Chi ha composto la canzone “Phir Se” di di Sunidhi Chauhan?
La canzone “Phir Se” di di Sunidhi Chauhan è stata composta da Shakeel Azmi, Sonal Pradhan.

Canzoni più popolari di Sunidhi Chauhan

Altri artisti di Indie rock