Ajnabee Sa Lagta Hai

JALEES SHERWANI, SAJID ALI, WAJID ALI

यह झुकी झुकी सी तेरी नज़र
कुछ तोह कह गयी
है कुछ खबर

है किसको होश है
किसको खबर किसको खबर
कुछ तोह हो गया हमको मगर हमको मगर

अजनबी सा लगता है हमें तोह जहा
पर किसी भी बात का है डर कहा
तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा

ओ जाने जाना अजनबी सा(ओ जाने जाना अजनबी सा)
लगता है हमें तोह जहां(लगता है हमें तोह जहां)
पर किसी भी बात का है डर कहा(पर किसी भी बात का है डर कहा)
तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा(तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा)

आ आ आ आ आ आ (ना ना ना ना)

आसमां के पार शायद होगा वह जहा
तुमको लेके साथ अपने चल दू मैं वहा

बादलों के सर पे है थमा थमा आसमान
फैसला तुम करो जाना हमें है कहा

अजनबी सा लगता है हमें तोह जहा(अजनबी सा लगता है हमें तोह जहा)
पर किसी भी बात का है डर कहा(पर किसी भी बात का है डर कहा)
तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा(तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा)

ओ जाने जाना अजनबी सा
लगता है हमें तोह जहां
पर किसी भी बात का है डर कहा(पर किसी भी बात का है डर कहा)
तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा(तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा)

मीठा मीठा खट्टा खट्टा सा एहसास है
जलती जलती चुभती चुभती सी कोई प्यास है

कुछ नया नया नया सा खाब है हमसफ़र
बस चलो चले चले प्यार की हम डगर

अजनबी सा लगता है हमें तोह जहा(अजनबी सा लगता है हमें तोह जहा)
पर किसी भी बात का है डर कहा(पर किसी भी बात का है डर कहा)
तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा(तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा)
ओ जाने जाना अजनबी सा(ओ जाने जाना अजनबी सा)
लगता है हमें तोह जहां
पर किसी भी बात का है डर कहा(पर किसी भी बात का है डर कहा)
तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा(तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा)

किसको होश है किसको खबर(किसको खबर)
कुछ तोह हो गया हमको मगर

अजनबी सा लगता है हमें तोह जहा(अजनबी सा लगता है हमें तोह जहा)
पर किसी भी बात का है डर कहा(पर किसी भी बात का है डर कहा)
तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा(तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा)
ओ जाने जाना(ओ जाने जाना)
अजनबी सा लगता है हमें तोह जहां(अजनबी सा लगता है हमें तोह जहां)
पर किसी भी बात का है डर कहा(पर किसी भी बात का है डर कहा)
तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा(तू जहाँ रहे रहु मैं भी वहा)

Curiosità sulla canzone Ajnabee Sa Lagta Hai di Sunidhi Chauhan

Chi ha composto la canzone “Ajnabee Sa Lagta Hai” di di Sunidhi Chauhan?
La canzone “Ajnabee Sa Lagta Hai” di di Sunidhi Chauhan è stata composta da JALEES SHERWANI, SAJID ALI, WAJID ALI.

Canzoni più popolari di Sunidhi Chauhan

Altri artisti di Indie rock