Soch Liya Toh Mumkin Hain

ओ ओ हो ओ ओ हो (ओ ओ हो)
ख़ामोश झील के अंदर एक ज़िंदा लहर उठाना
हर दिल की खुली सड़क पे उम्मीदें लिखते जाना
सोए-सोए सपनो को एक हलचल ख़्वाब दिखाना
बेबाक़ इरादे लेकर बिन बंदिश बहते जाना
सोच लिया तो मुमकिन है (मुमकिन है)
निकल पड़ो तो मुमकिन है (Get on the floor)
सोच लिया तो मुमकिन है (मुमकिन है)
निकल पड़ो तो मुमकिन है

Nothing can stop you now (now, now)
Oh, woah, get on the floor (now)
Nothing (nothing can stop you now)
Get on the floor, get up

जब सच्ची दौड़ हो अंदर
सब बंधन खुल जाते हैं (खुल जाते हैं)
छप-छप छपाक से चेहरे रातों के धुल जाते हैं
आज़ाद पंख हैं यारों, चलो असमान से खेलें
ना सरहद, ना सीमाएँ, आओ, उड़ान से खेलें सोच लिया

Focus on the moment ahead
It's just the plan, never stop, never again
Don't think, know what? There's no pain
Only a journey is runnin' through my veins, aah

Break through and I never quit
Grind is on, the finish line 'till I'm over it
When I fought, I rise (you see how)
Like a fame from the ashes
Nothing can stop you now

सोच लिया तो मुमकिन है (मुमकिन है)
निकल पड़ो तो मुमकिन है
सोच लिया तो मुमकिन ये (मुमकिन है)
निकल पड़ो तो मुमकिन है

Nothing can stop you now Now, now (ओ ओ)
ओ ओ हो ओ ओ हो (ओ ओ हो) Get up and run

ज़िद्दी सी कोशिश लेकर, हाए

ज़िद्दी सी कोशिश लेकर नस-नस का धनुष बनाना
तलवों से तपी ज़मीं को जुनूनी राग सुनाना
तलवों से तपी ज़मीं को जुनूनी राग सुनाना
होना ही है आज मुक़म्मल

सोच लिया तो मुमकिन है (मुमकिन है)
निकल पड़ो तो मुमकिन है

Nothing can stop you now (now)
Nothing can stop you now (now)
Oh, get on the floor हो ओ ओ हो (ओ ओ हो)
Nothing can stop you now

Canzoni più popolari di Sukhwinder Singh

Altri artisti di Film score